बांदा पुलिस ने मारा छापा, आरोपित फरार

संवाद सूत्र हसवा बांदा जिले के बबेरू थाने की पुलिस ने गोकशी के कुछ आरोपितों को पकड़ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:57 PM (IST)
बांदा पुलिस ने मारा छापा, आरोपित फरार
बांदा पुलिस ने मारा छापा, आरोपित फरार

संवाद सूत्र, हसवा : बांदा जिले के बबेरू थाने की पुलिस ने गोकशी के कुछ आरोपितों को पकड़ने के लिए शनिवार सुबह हसवा कस्बा के मीरसदन मोहल्ले में छापा मारा, लेकिन पुलिस टीम आने की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया। जिस पर पुलिस नोटिस चस्पा कर बैरंग लौट गई।

बबेरू थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने टीम के साथ हसवा कस्बा के मीरसदन मोहल्ले में सुबह 10 बजे छापा मारा तो अफरातफरी मच गई। मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गई। पुलिस टीम इसरार के घर पर जाकर उससे व पड़ोसियों से कुछ गोकशी करने वाले आरोपितों के बारे में पूछताछ की और नोटिस चस्पा की। उपनिरीक्षक ने बताया कि यदि गोकशी के आरोपित हाजिर नहीं होते तो कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है। उधर हसवा चौकी इंचार्ज प्रशांत कटियार बबेरू से पुलिस आई थी, लेकिन गोकशी का आरोपित नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी