बाइक चोरी के दो आरोपितों की जमानत खारिज
बाइक चोरी के दो आरोपितों की जमानत खारिज
जागरण संवाददाता फतेहपुर कोर्ट नंबर-तीन की अपर जिला जज पारुल वर्मा की अदालत ने सुनवाई के
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोर्ट नंबर-तीन की अपर जिला जज पारुल वर्मा की अदालत ने सुनवाई के दौरान बाइक चोरों के दो आरोपित नदीम अहमद व तौफीक की जमानत खारिज कर दी। विगत माह बांदा जिले के बिसंडा थाने की पुलिस ने बाइक चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया था। उक्त दो बाइक चोरों को पकड़ लिया था और इनके पास से चोरी की बाइकें जिले की बरामद की थीं। इस पर बाइक चोरी के आरोपितों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। मामले पर जिला शासकीय अधिवक्ता सहदेव गुप्ता ने बाइक चोरों के खिलाफ अदालत में सबूत पेश करते हुए दलीलें रखीं।