जागरूकता से आएगी हादसों में कमी : एसपी

जागरण संवाददाता फतेहपुर यातायात माह नवंबर 2021 का समापन करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:52 PM (IST)
जागरूकता से आएगी हादसों में कमी : एसपी
जागरूकता से आएगी हादसों में कमी : एसपी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यातायात माह नवंबर 2021 का समापन करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि नियमों का पालन कराने के लिए जिले भर में पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर गांव-गांव पंफ्लेट वितरित किए। समाजसेवियों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, सेमिनार व कालेजों में कार्यक्रम भी कराए गए। प्रचार-प्रसार से आम जनमानस नियमों के प्रति सचेत होंगे और सड़क हादसों पर अंकुश लग सकेगा।

रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को आयोजित समापन अवसर में एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जिले भर में नवंबर माह में जिले भर की पुलिस ने 13 हजार 814 दो व चार पहिया वाहनों का ई-चालान किया जिसमें सर्वाधिक बिना हेलमेट के चलाने वाले 10 हजार 10 लोगों का चालान किया गया। कहा कि जीवन अमूल्य है इसलिए नियमों का पालन करके ही वाहन चलाएं। नाबालिग बच्चे वाहन कतई न चलाएं।

वाद-विवाद व पेटिग प्रतियोगिता में छात्रों को पुरस्कार

यातायात माह नवंबर में चित्रकला पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता, भाषण लिखने वाले छात्र-छात्राओं को एसपी व राजेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड दिया गया। यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पेटिग व लेख प्रतियोगिता में साधना ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महिला डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं अनय सिंह, विश्राम सागर, जतिन कुमार, प्रिया चौरसिया, करन कुमार, अंशिका कश्यप, सशिमा देवी, जैनब, आकृति मिश्रा, एनम, लक्ष्मी शर्मा, सानिया आलम, महविश, मारिया, नजीर, लक्ष्मी द्विवेदी, सारा फातिमा, नेहा, नाजरीन फातिमा, वर्षा देवी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिलने पर पुरस्कार दिया गया।

1.57 करोड़ रुपये जुर्माना करने पर पुलिस कर्मियों को शील्ड

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर 2021 से अब तक जिले भर में पुलिस ने 13,814 वाहनों का ई-चालान कर एक करोड़ 57 लाख 37 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला गया जो पिछले वर्ष की अपेक्षा ढाई गुना अधिक है। इसके लिए एसपी ने एएसपी राजेश कुमार, सीओ संजय कुमार सिंह, सीओ दिनेशचंद्र मिश्र, सीओ लाइन अनिल कुमार व यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रपाल सिंह, रामानंद यादव, इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया, एसआई अवधेश कुमार यादव,समाजसेवी अशोक तपस्वी, समाजसेवी अनीस अहमद आदि पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र व शील्ड दिया।

chat bot
आपका साथी