सावधान! गंगा में हर घंटे बढ़ रहा तीन सेंटीमीटर पानी

जागरण संवाददाता फतेहपुर पहाड़ों व मैदानी भागों में बीते दिनों हुई बारिश के चलते गंगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:11 PM (IST)
सावधान! गंगा में हर घंटे बढ़ रहा तीन सेंटीमीटर पानी
सावधान! गंगा में हर घंटे बढ़ रहा तीन सेंटीमीटर पानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पहाड़ों व मैदानी भागों में बीते दिनों हुई बारिश के चलते गंगा नदी के जल स्तर में उफान आने लगा है। बीते 24 घंटे में गंगा का जल स्तर 72 सेंटीमीटर बढ़ा है। अब भी हर घंटे तीन सेंटीमीटर जलस्तर में उछाल आ रहा है। खागा और बिदकी के एसडीएम ने गंगा नदी के किनारे बसे कई गांवों का दौरा कर स्थिति देखी। वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए लेखपालों की ड्यूटी भी लगा दी है।

सोमवार को गंगा का जल स्तर 100.520 मीटर रहा। हालांकि, यह स्थिति अभी खतरे के निशान के नीचे है। लगातार बढ़ रहे पानी के कारण भिटौरा, मलवां व खजुहा ब्लाक के उन गांवों में अलर्ट है जो नदी के बिल्कुल किनारे बसे हैं। एसडीएम सदर अवधेश निगम ने गंगा के भिटौरा तट पर गोताखोर तैनात किए हैं, क्योंकि इस घाट में गंगा स्नान के लिए बड़े पैमाने पर भक्त जाते हैं। हर घंटे तीन सेंटीमीटर जल स्तर में उछाल को देखते हुए माना जा रहा है कि अगर यही रफ्तार बनीं रही तो जल्द ही जल स्तर खतरे का निशान पार कर जाएगा। उधर यमुना के जलस्तर में कोई इजाफा नहीं है।

chat bot
आपका साथी