सावधान ! सफर में जहरखुरानों से बचने को अजनबी से न लें खानपान की चीज

जागरण संवाददाता फतेहपुर उ.म.रेलवे प्रयागराज मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त पीसी पंजाबी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:00 PM (IST)
सावधान ! सफर में जहरखुरानों से बचने 
को अजनबी से न लें खानपान की चीज
सावधान ! सफर में जहरखुरानों से बचने को अजनबी से न लें खानपान की चीज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : उ.म. रेलवे प्रयागराज मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त पीसी पंजाबी के निर्देश पर आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) यात्रियों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन में ट्रेनों में सवार यात्रियों को एनाउंस कर चेताया जा रहा है कि वह सावधान होकर रेलगाड़ी के सफर करें। कोच या उसके बाहर यदि कोई अजनबी खानपान चाय, बिस्कुट, केला, प्रसाद आदि चीज दें तो उसे कतई न खाएं, अन्यथा जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो सकते हैं। पंफलेट वितरित कर हेल्पलाइन नंबर 139 के बाबत भी मुसाफिरों को जानकारी दी जा रही है।

बता दें कि कनवार से प्रेमपुर तक की सीमा सेक्शन में रेलवे पटरी से पेंड्रोल क्लिप चोरी, ट्रेन पुलिग, बेटिकट, अनाधिकृत रुप से क्रासिग पार करने, ट्रेनों में पथराव, सफर करते समय जहरखुरानी का शिकार, रेलवे पटरी पर पशुओं को छोड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे बोर्ड प्रयागराज ने स्थानीय आरपीएफ पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। उपनिरीक्षक लाल प्रताप यादव व संजय तिवारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना 20 सितंबर 1986 को हुई थी। इसी स्थापना दिवस के मद्देनजर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान आगामी 27 सितंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें पौधारोपण, बैरक का निरीक्षण, साफ सफाई, अभिलेखों का रखरखाव भी शामिल है।

--------

अनाधिकृत रुप से न पार करें ट्रैक

उपनिरीक्षक लालप्रताप यादव ने बताया कि इसी तरह बिदकी रोड स्टेशन, खागा रेलवे स्टेशन, औंग, मलवां, कुरस्तीकला, प्रेमपुर, कनवार, सतनरैनी आदि स्टेशनों में सिपाही, यात्रियों को पंफलेट वितरित कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। जिसमें बंद रेलवे फाटक न पार करने, रेलवे पटरी पर पशुओं को न छोड़ने, अनाधिकृत रुप से ट्रैक न पार करने जैसी अपील की जा रही है ताकि रेलवे संपति के साथ आम जनमानस की सुरक्षा बनी रहे।

----------

139 हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

कंपनी कमांडर प्रवीण सिंह ने बताया कि स्टेशन में प्रयागराज, चौरीचौरा, जोधपुर-हावड़ा, प्रयागराज-जयपुर, महानंदा, पुरुषोत्तम, नंदनकानन, संगम एक्सप्रेस, नार्थईस्ट, पुरी एक्सप्रेस, मूरी एक्सप्रेस, रीवां आदि ट्रेनों के स्टापेज होने पर पुलिस टीम बोगियों में चढ़कर यात्रियों को किसी भी समस्या पर हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में जानकारी देकर सतर्क किया जा रहा है सफर के दौरान वह किसी अजनबी से खानपान की सामग्री न लें।

chat bot
आपका साथी