ट्रक का एक्सल टूटने से असोथर-गाजीपुर मार्ग सात घंटे बाधित

संवाद सू्त्र असोथर (फतेहपुर) बांदा से गिट्टी लादकर मंझनपुर जा रहे ओवरलोड ट्रक का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:03 PM (IST)
ट्रक का एक्सल टूटने से असोथर-गाजीपुर मार्ग सात घंटे बाधित
ट्रक का एक्सल टूटने से असोथर-गाजीपुर मार्ग सात घंटे बाधित

संवाद सू्त्र, असोथर (फतेहपुर) : बांदा से गिट्टी लादकर मंझनपुर जा रहे ओवरलोड ट्रक का प्रेममऊ कटरा के समीप एक्सल टूट गया। इससे वह मार्ग में धंस गया और असोथर-गाजीपुर मार्ग बाधित हो गया। अपराह्न पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया तब जाकर मार्ग पूरी तरह से बहाल हो सका। असोथर थाने के प्रेममऊ कटरा पेट्रोल पंप के समीप सुबह आठ बजे एक्सल टूटने से गिट्टी लदा ट्रक रोड पर धंस गया। इससे ट्रक के आगे पीछे ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। साइड की खाली जगह से छोटे वाहनों का आवागमन होता रहा। अपराह्न तीन बजे पुलिस ने क्रेन से धंसे ट्रक को हटवाया और ट्रक चालक विजय कुमार ने मैकेनिक से टूटे एक्सल को ठीक कराया तब जाकर सात घंटे बाद मार्ग बहाल हो सका। बारिश के पहले दुरुस्त कराएं मार्ग

ग्रामीणों रामबहादुर यादव, रामकिकर अवस्थी, रामगुलाम अग्रहरि, सर्वेश मोदनवाल, अन्नू सिंह आदि ने प्रशासन से मांग किया है कि बारिश के पहले जर्जर असोथर-गाजीपुर मार्ग को डामरीकृत करा दिया जाए अन्यथा फतेहपुर से असोथर का संपर्क मार्ग टूट सकता है। कहा कि इस मार्ग का चौड़ीकरण के साथ डामरीकृत का प्रस्ताव भी पास हो चुका है।

chat bot
आपका साथी