आंबेडकर और गांधी चौराहे के गढ्डे जानलेवा, जिम्मेदार मौन

संवाद सहयोगी बिदकी नगर के आंबेडकर व गांधी चौराहे के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:27 PM (IST)
आंबेडकर और गांधी चौराहे के गढ्डे जानलेवा, जिम्मेदार मौन
आंबेडकर और गांधी चौराहे के गढ्डे जानलेवा, जिम्मेदार मौन

संवाद सहयोगी, बिदकी : नगर के आंबेडकर व गांधी चौराहे के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन गड्ढों में भारी वाहन पलटने की आशंका को लेकर दुकानदार भयभीत रहते हैं। वहीं, बाइक सवार आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग व प्रशासन इस खतरे की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दृश्य-1

स्थान-आंबेडकर चौराहा, समय- सुबह नौ बजे

फतेहपुर-कुंवरपुर रोड की ओर मुड़ने पर बड़ा गड्ढा है। इस गड्ढे के पास जब एक मौरंग लदा ट्रक निकला तो हिचकोले खाने लगा। आसपास खड़े मुसाफिर व ठेले वाले सहम गए और अपने-अपने ठेले छोड़कर दूर खड़े हो गए। हालांकि यह ट्रक निकल गया, कोई हादसा नहीं हुआ। इसी तरह तेज रफ्तार मौरंग के ओवर लोड ट्रक कई बार हादसे का शिकार होते-होते बच जाते हैं। दृश्य-2

स्थान- गांधी चौराहा, समय- सुबह 10 बजे

यहां का गड्ढा राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां से एक बाइक सवार निकला, पीछे से एक और बाइक सवार फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार से गुजरा। जैसे ही इस गड्ढे से होकर निकला तभी अनियंत्रित होकर गिर गया। आसपास खड़े लोगों ने उठाया। गनीतम रही कि गंभीर चोट नहीं आई। यहां पर उन्नाव जनपद के बक्सर से आए सुनील कुमार, मुरादीपुर के रामकुमार बाइक से गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। चौराहों के पास जो गड्ढे हैं वह खतरनाक हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी से बात की जाएगी। इन गड्ढों को भरवाया जाएगा। इससे पहले भी गड्ढे भरवाए गए थे। यहां पर मोड़ होने के कारण सड़क टूट जाती है और गड्ढा हो जा रहा है।

निरूपमा प्रताप ईओ नगर पालिका

chat bot
आपका साथी