ब्लाकों में कृषि मेला, उमड़ा किसानों का रेला

जागरण टीम फतेहपुर कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के विकास से किसानों की आय दोगुनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:20 PM (IST)
ब्लाकों में कृषि मेला, उमड़ा किसानों का रेला
ब्लाकों में कृषि मेला, उमड़ा किसानों का रेला

जागरण टीम फतेहपुर: कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के विकास से किसानों की आय दोगुनी हो रही है। किसान तरक्की की राह पर और तेजी के साथ बढ़ सके इसके लिए किसान कल्याण मिशन शुरू किया गया है। बुधवार को किसान कल्याण मिशन के तहत विजयीपुर, असोथर, मलवां, भिटौरा व अमौली ब्लाक में मेलों का आयोजन कर किसानों को बेहतर खेती-किसानी के गुर बताए गए। मेलों में लगी प्रदर्शनी व योजनाओं की जानकारी के लिए किसानों को रेला उमड़ पड़ा। विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि किसान मजबूत होगा तो देश व प्रदेश अपने आप मजबूत हो जाएगा। किसानों को उन्होंने कृषि कानून की अच्छाईयां भी बताई।

विजयीपुर ब्लाक परिसर में बतौर मुख्य अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान मौजूद रही, यहां पर खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक समेत अन्य अधिकारी रहे। भिटौरा ब्लाक में सदर विधायक प्रतिनिधि पंकज त्रिवेदी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लल्ली सिंह के साथ उप कृषि निदेशक बृजेश सिंह मौजूद रहे। मलवां ब्लाक के मेले की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने की। अमौली ब्लाक के मेले में कारागार राज्य मंत्री की पत्नी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह व कैलाश वर्मा ने अफसरों के साथ मेले में प्रतिभाग किया। उधर असोथर ब्लाक के मेले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री की अगुवाई में मेला संपन्न हुआ। उपरोक्त पांचों मेलों की खासियत यह रही कि यहां सुबह ही किसानों का समूह पहुंचने लगा था। किसानों के बैठने के लिए टेंट व कुर्सियां लगाई गयी थी। उपरोक्त पांचों ब्लाकों में आयोजित किसान गोष्ठी/मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, लघु सिचाई, यूपीएग्रो, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बाल विकास, पुष्टाहार आदि विभागों के स्टाल लगाये गये थे जिनमें विभाग के कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग की जानकारी दी और योजनाओं से संबंधित साहित्य भी बांटा। एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री एवं कृषकों के जैविक उत्पाद के स्टाल भी लगाये गये थे। मेलों में अनेक प्रकार की कृषि तकनीकों के प्रदर्शन भी विकास खण्ड स्तर पर कराये गये। कार्यक्रमों में प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास पुष्टाहार, पंचायती राज विभागों के अधिकारियों द्वारा शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारे में सम्यक जानकारी भी दी। भिटौरा में डीसी मनरेगा द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थी कृषकों के वर्मी कम्पोस्ट एवं अपने खेत में मेड़बन्दी एवं तालाब निर्माण हेतु आवेदन देकर लाभ देने हेतु अवगत कराया गया। मेलों की सफलता पर उप निदेशक कृषि प्रसार बृजेश सिंह ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी