परीक्षा केंद्र में ज्वाइन करने के बाद सभी जाएंगे मूल विद्यालय

जागरण संवाददाता फतेहपुर परीक्षा ड्यूटी में कार्यभार ग्रहण करने के बाद संबंधित शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:30 PM (IST)
परीक्षा केंद्र में ज्वाइन करने के बाद सभी जाएंगे मूल विद्यालय
परीक्षा केंद्र में ज्वाइन करने के बाद सभी जाएंगे मूल विद्यालय

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परीक्षा ड्यूटी में कार्यभार ग्रहण करने के बाद संबंधित शिक्षक मूल विद्यालय में वापसी करके डीआइओएस को आख्या देंगे। शासन के निर्देश को लेकर डीआइओएस ने गुरुवार को सभी प्रधानाचार्यों और जोन प्रभारियों को पत्र भेजा है।

शासन के निर्देश के क्रम में डीआइओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापक और विद्यालय प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि 15 मई 2021 तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की चुकी हैं। ऐसे प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक जिन्हें अतिरिक्त वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अथवा कक्ष निरीक्षक के रूप में परीक्षा केंद्र में लगाया गया है। वह प्रत्येक दशा में अधिकतम 19 अप्रैल 2021 तक अनिवार्य रूप से ज्वाइन करेंगे तथा ज्वाइन करने के पश्चात ऐसे सभी अपने मूल विद्यालय में वापस कार्यभार ग्रहण करेंगे। परीक्षा की अगली तिथि निर्धारित होने के पश्चात ऐसे अध्यापकों को कक्ष निरीक्षक एवं अतिरिक्त वाह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में पुन: कब अपने निर्धारित केंद्रों पर जाना है। इसकी सूचना बाद में ग्रुपों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी केंद्र व्यवस्थापक परिषद की वेबसाइट पर दिनांक 20 अप्रैल 2021 तक सभी सूचना अपलोड करने के पश्चात दिनांक 21 अप्रैल 2021 को कार्यालय के परीक्षा विभाग को ऐसे अध्यापकों की सूची प्रेषित करेंगे जिन्होंने संबंधित केंद्र पर दिनांक 20 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण ना किया हो।

chat bot
आपका साथी