ट्रक का एक्सल टूटने से अढ़ावल-ललौली मार्ग 15 घंटे जाम

संवाद सूत्र ललौली (फतेहपुर) अढ़ावल से ललौली रोड पर मौरंग लोड कर जा रहे ओवरलोड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:22 PM (IST)
ट्रक का एक्सल टूटने से अढ़ावल-ललौली मार्ग 15 घंटे जाम
ट्रक का एक्सल टूटने से अढ़ावल-ललौली मार्ग 15 घंटे जाम

संवाद सूत्र, ललौली (फतेहपुर) : अढ़ावल से ललौली रोड पर मौरंग लोड कर जा रहे ओवरलोड ट्रक का शुक्रवार देर रात 11 बजे एक्सल टूट गया। इससे वह आड़े-तिरछे खड़ा हो गया और कच्चा सकरा मार्ग ठप हो गया। बारिश होने की वजह से ट्रक जहां के तहां फंसे रहे। शनिवार अपराह्न बारिश बंद होने पर पुलिस ने क्रेन मंगवाई और मौरंग गिरवाकर ट्रक को किनारे कराया गया तब जाकर मार्ग में 15 घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका।

हालत ये रही कि अढ़ावल-ललौली, पथरी, महमदपुर का सकरा मार्ग पूरी तरह से ठप था। ये कच्चा रोड पैलानी, बांदा तक जाता है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हुई। ट्रक चालकों कल्लू निषाद, अनीस अली, आकश सिंह, नीरज आदि का कहना था कि मध्यरात्रि से शनिवार अपराह्न तक बारिश होती रही जिससे ट्रक मिस्त्री आया नहीं और पुलिस भी नहीं आई। इससे वह जहां के तहां जाम में फंसे रहे। एसओ संदीप तिवारी का कहना था कि बांदा-कानपुर हाईवे पूरी तरह से बहाल था। अढ़ावल-ललौली के सकरे मार्ग में जाम लग गया था जिसे बहाल करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी