फतेहपुर में पोल में करंट उतरने से बरातियों में मची भगदड़

संवाद सूत्र हसवा (फतेहपुर) कस्बा के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने विद्युत पोल में उतरे करंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 11:01 PM (IST)
फतेहपुर में पोल में करंट उतरने से बरातियों में मची भगदड़
फतेहपुर में पोल में करंट उतरने से बरातियों में मची भगदड़

संवाद सूत्र, हसवा (फतेहपुर) : कस्बा के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने विद्युत पोल में उतरे करंट से बरातियों के बीच भगदड़ मच गई। करंट की चपेट में आने से घोड़ा चिपक गया। घटना भांपकर दूल्हे ने घोड़े से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे से डांस कर रहे बरातियों में भगदड़ मच गई। हसवा कस्बा निवासी मो. दानिश की बरात सोमवार दोपहर कस्बा के ही चौधराना मोहल्ले जा रही थी। बताते हैं कि बरात बैंक के समीप पहुंची तो बरातियों के डांस के दौरान विद्युत पोल में घोड़ा छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा। तभी दूल्हा दानिश जान बचाकर घोड़े से नीचे कूदकर जान बचाई। खबर पाकर वधू पक्ष के लोग भी घटनास्थल पहुंच गए।

उद्घाटन मैच में ऐरायां मशायक ने अड़ारपर को हराया

संवाद सूत्र, हथगाम: ब्लाक क्षेत्र के मोहलिया गांव स्थित मैदान में आका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अडारपर छिवलहा व ऐरायां मशायक टीमों के बीच खेला गया। मैच में ऐरायां मशायक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। क्षेत्र पंचायत सदस्य शेर अली ने फीता काटकर की। पहले दिन हुए क्रिकेट मैच में ऐरायां माशायक टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 113 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अडारपर छिवलहा की टीम मात्र 73 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम के खिलाड़ी साहिल ने तीन विकेट लिए। उक्त खिलाड़ी को मैन आफ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया। परवेज आलम, कमेटीे अध्यक्ष फैयाज तथा निर्णायक शमीम, सोनू रहे।

chat bot
आपका साथी