जर्जर सड़कों का बिछा जाल, दुश्वारियों से भरी यात्रा

जागरण टीम बिदकी देखरेख के अभाव में चकाचक सड़कों की स्थिति खासी खस्ताहाल हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:59 PM (IST)
जर्जर सड़कों का बिछा जाल, दुश्वारियों से भरी यात्रा
जर्जर सड़कों का बिछा जाल, दुश्वारियों से भरी यात्रा

जागरण टीम, बिदकी : देखरेख के अभाव में चकाचक सड़कों की स्थिति खासी खस्ताहाल हो गई है। चकाचक सड़क के बजाए गढ्डों में जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो गई है। इन सड़कों से लोग जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे हैं। बरसात से पूर्व शासन के द्वारा चलाया जाने वाला गढ्डामुक्त अभियान की कहीं परछाईं तक नहीं दिखाई दे रही है। हिचकोलों से भरा सफर वाहनों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश शुरू होते ही सड़क के हालात यह हो गए हैं। सीन-1

कानपुर-बांदा मार्ग मौरंग के ओवर लोड ट्रकों के कारण टूट रहा है। चौडगरा मोड़, बिदकी नगर में आंबेडकर चौराहा, शिव कैलाश मंदिर, भवानीपुर के पास बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जबकि बसंतीखेड़ा गांव के मोड़ पर पुलिया धंस गई। इसके चलते यात्रा खासी कष्टकारी हो गई है। सीन-1

खजुहा कस्बे के अंदर मुगल रोड पर दूसरे फाटक के पास से पुरुषोत्तम इंटर कालेज तक गड्ढों में तब्दील हो गया है। यह सड़क जहानाबाद-भोगनीपुर मार्ग को बकेवर के पास जोड़ती है। इससे कई बार हादसे होते-होते बचते हैं। बारिश में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सीन-3

फतेहपुर-जहानाबाद रोड से कानपुर हमीरपुर रोड को जोड़ने वाला 25 किमी

चांदपुर हमीरपुर मार्ग जर्जर है। एक वर्ष पूर्व से दपसौरा, परसेढ़ा, दपसौरा स्टेशन, रुस्तमपुर गांव के पास बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बोल्डर नजर आने लगे हैं। गांव से शहर आने के लिए दिक्कत है। सीन-4

हाईवे से गंगा कटरी शिवराजपुर आदि गांवों को जोड़ने वाली छह किमी की सड़क जर्जर होकर टूट चुकी है। इसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं। यह सड़क गंगा कटरी गांव के लोगों के लिए औंग बाजार आने का भी मुख्य रास्ता है। जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए लोग निर्माण विभाग सुधि ही नहीं ले ले रहा है।

chat bot
आपका साथी