92 हजार डोज की खेप पहुंची, लगेंगे 72 हजार टीके

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना के खिलाफ छिड़ी लड़ाई में टीकाकरण मुख्य हथियार ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:19 PM (IST)
92 हजार डोज की खेप पहुंची, लगेंगे 72 हजार टीके
92 हजार डोज की खेप पहुंची, लगेंगे 72 हजार टीके

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना के खिलाफ छिड़ी लड़ाई में टीकाकरण मुख्य हथियार है। टीका सब तक पहुंचे इसके लिए शासन ने रविवार को 92 हजार डोज जिले को और भेज दी। अब जिले में वैक्सीन डोज की उपलब्धता 1.16 लाख हो गई है। सोमवार को विशेष टीका अभियान चलाने की रूपरेखा तय की है। मुख्य रूप से इस अभियान में उन 40316 लोगों कवर किया जाएगा, जिनकी उम्र 45 वर्ष के ऊपर है और अब तक टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है।

लखनऊ से मिली वैक्सीन डोज को जिला स्तर पर बनें आइएलआर सेंटर में रखा गया है। सुबह पहर स्पेशल वाहनों से सीएचसी-पीएचसी में पहुंचाया जाएगा। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार के लिए कुल 72 हजार टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिले भर में 320 टीमें बनाई गईं हैं। यह टीमें गांव-शहर, व कस्बों के बूथ में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण करेंगी। उन लोगों को वरीयता दी जाएगी, जिनकी उम्र 45 के पार है और अब तक उन्हें एक भी डोज नहीं लगी है। बताया कि जिले में 30 सितंबर तक 45 वर्ष के हर व्यक्ति का टीकाकरण किया जाना है। ताकि इस वर्ग के लोगों के टीकाकरण को समाप्त किया जाए।

chat bot
आपका साथी