9,489 ने ली सुरक्षा डोज, कई बूथों पर घटी वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर शुक्रवार को गांव व शहर में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:14 PM (IST)
9,489 ने ली सुरक्षा डोज, कई बूथों पर घटी वैक्सीन
9,489 ने ली सुरक्षा डोज, कई बूथों पर घटी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शुक्रवार को गांव व शहर में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणांचलों के कई बूथों पर वैक्सीन खत्म होने पर टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा, हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने दोबारा जल्द फिर वैक्सीनेशन के आश्वासन पर शांत हो गए। दिन भर में 9,489 लोगों ने टीका लगवाया। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने कहा, वैक्सीन की कोई कमी नहीं हैं, लगवाने के लिए संयम बनाए रहें सभी को आवश्यक खुराक लगाई जाएगी। टीमों को भी उन्होंने सक्रिय किया। जिला अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी व आयुष विग में सुबह से ही टीका लगवाने की भीड़ रही। यहां लाइनें लगवाई गईं, जिसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। बाद में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हंगामा शांत कराया। अमौली, देमवई, खजुहा, मलवां, भिटौरा, असोथर, तेलयानी, बहुआ, असोथर, हसवा तथा विजयीपुर, धाता, ऐरायां व हथगाम ब्लाक के टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को भी पूरी ताकत के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी