86 होम आइसोलेशन में रहकर ठीक, 44 नए केस और मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है लेकिन अब भी नए केस निकल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:14 PM (IST)
86 होम आइसोलेशन में रहकर ठीक, 44 नए केस और मिले
86 होम आइसोलेशन में रहकर ठीक, 44 नए केस और मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अब भी नए केस निकल रहे हैं। आपकी थोड़ी से लापरवाही अब भी आपको कोरोना का शिकार बना सकती है। घर से तभी निकले जब बेहद जरूरी काम हो। शनिवार को जिले में 44 नए मरीज और मिले हैं। अच्छी बात यह है कि कोरोना से जूझ रहे 86 लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो गए है। बावजूद इसके अब भी जिले में 560 लोग होम आइसोलेशन पर हैं।

जिले में अब तक 1.45 लाख टेस्ट आरटीपीसीआर विधि से किए गए हैं, जबकि तीन लाख से अधिक टेस्ट कोरोना किट से किए जा चुके हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि कोरोना के उपचार के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में सुविधा दी गयी है। लेकिन कोशिश करें कि आप इसकी चपेट में न आए। कोरोना की लहर से बचने के लिए घर पर रहें, बार-बार हाथ धोएं और मुंह नाक ढककर रखे। जब भी घर से बाहर निकलना पड़े तो दो गज की दूरी का अवश्य ध्यान रखे। अगर आप मास्क और शारीरिक दूरी पालन करते हैं तो काफी हद तक कोरोना का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने शाम को कोरोना कार्यों की समीक्षा अफसरों के साथ की और कांटैक्ट ट्रेसिग करने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी