80 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, उम्र भर निभाएं साथ

जागरण टीम फतेहपुर गरीब बेटियों के विवाह में किसी असहाय पिता को परेशान न होना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:36 PM (IST)
80 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, उम्र भर निभाएं साथ
80 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, उम्र भर निभाएं साथ

जागरण टीम फतेहपुर : गरीब बेटियों के विवाह में किसी असहाय पिता को परेशान न होना पड़े इसके लिए सरकारी तौर पर सामूहिक विवाह का आयोजन जारी है। शनिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अलग-अलग तीन आयोजनों में 80 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थाम कर उम्र पर साथ निभाने का वचन दिया। वेदमंत्रों की गूंज और शहनाई के स्वरों के बीच फेरे पड़े तो समाज के ख्यातिलब्ध हस्तियों ने इन नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। खागा विधायक ने कृष्णा पासवान ने नवविवाहिताओं को मेकअप बाक्स तो पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह ने एक-एक डायनिग टेबल उपहार में अपनी तरफ से दिया।

अमौली कस्बे के वृंदावन गार्डेन में सामूहिक विवाह हुआ। इसमें 21 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंध गए। यहां राज्यमंत्री की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह व एसडीएम विनीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहीं। यहां शादी करने वाले जोड़ों को दस हजार का सामान गृहस्थी के लिए तो छह हजार कीमत की डायनिग टेबल अतिरिक्त रूप से दी गई। समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा, बीडीओ कमल चंद कमल आदि रहे। विजयीपुर ब्लाक परिसर में हुए सामूहिक विवाह में 23 जोड़े हमसफर बने। क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने नवदंपती को विशेष उपहार के रूप में मेकअप बाक्स प्रदान किया। यहां पर हिमांशु त्रिपाठी, रवि तिवारी, शुभम सिंह, निरंजन शुक्ल के अलावा बीडीओ गोपीनाथ पाठक, धाता बीडीओ मुकेश कुमार आदि रहे। मलवां ब्लाक परिसर में विधायक करण सिंह पटेल ने सामूहिक विवाह में शादी करने वाले 36 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। यहां पर अनेक लोग मौजूद रहे।

आज यहां होंगे सामूहिक विवाह

गाजीपुर इंटर कालेज गाजीपुर- 20 जोड़े

ब्लाक परिसर हथगाम-----------20 जोड़े

बांके बिहारी मंदिर शांतिनगर----20 जोड़े

chat bot
आपका साथी