स्वास्थ्य केंद्रों में 7,307 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता फतेहपुर शनिवार को उत्साह व जोश के साथ 43 नियमित बूथों में टीका लगवान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:21 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों में 7,307 लोगों ने लगवाया टीका
स्वास्थ्य केंद्रों में 7,307 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शनिवार को उत्साह व जोश के साथ 43 नियमित बूथों में टीका लगवाने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। यह बात अलग है कि बहुआ, भिटौरा व हसवा में वैक्सीन दोपहर तीन बजे के बाद खत्म हो गई। पूरे दिन में जिले भर के अलग-अलग बूथों में 7,307 लोग पहुंचे और टीका लगवाकर टीकाकरण का लाभ उठाया। रविवार को टीकाकरण बंद रहेगा।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में वैक्सीन की उपलब्धता पूरे समय रहीं, जिसके यहां गांवों से आने वाले लोगों ने भी दूसरी डोज का लाभ दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक अहमद ने बूथों में पहुंच कर वैक्सीन की मौजूदा स्थिति और सोमवार लिए डिमांड की स्थिति जांची। नए केस शून्य, 1810 की रिपोर्ट निगेटिव

शनिवार को करीब साढ़े चार हजार जांचे हुई लेकिन एक भी पाजिटिव केस नहीं मिला। जिन संदिग्धों की जांच लखनऊ भेजी गई थी उनमें से 1810 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।

chat bot
आपका साथी