चुनाव में बेहतर कार्य करने पर 68 अफसर सम्मानित

जागरण संवाददाता फतेहपुर पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद मंगलवार को डीएम अपूर्वा दु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:34 PM (IST)
चुनाव में बेहतर कार्य करने पर 68 अफसर सम्मानित
चुनाव में बेहतर कार्य करने पर 68 अफसर सम्मानित

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद मंगलवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 68 अफसरों को सम्मानित किया। बोलीं टीम वर्क के रूप में अफसरों व कर्मचारियों का समन्वय बेहतर रहा, जिसके कारण जिले ने बिना किसी बाधा के चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न हो सका। डीएम ने पुलिस के सहयोग की प्रशंसा की और मीडिया के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि तथ्यपरक व सटीक रिपोर्टिग के कारण कहीं भ्रम नहीं फैला।

डीएम ने एडीएम राजस्व एवं वित्त लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम न्यायिक विनीता सिंह, प्रशिक्षु आइएएस निधि बंसल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद झा, प्रियंका, आशीष सिंह, विजय शंकर तिवारी, प्रहलाद सिंह, सीओ सिटी संजय सिंह, सीओ जाफरगंज दिनेश मिश्र, सहायक चुनाव अधिकारी पंचायत एवं निकाय अशोक तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम अनिल श्रीवास्तव, पीडब्लूडी के सुनील दत्त, आरडी सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी संतोष तिवारी, सहायक निदेशक बचत, बंदोबस्त अधिकारी विजय कुमार, जिला कोषाधिकारी विमलेश, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम, सहायक जिला सूचना अधिकारी मनोज गुप्ता, डीएचटीओ योगेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी राम स्वरूप वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, पीडी एके निगम, उपायुक्त मनरेगा पुतान सिंह, पीओ डूडा अजय शुक्ला सहित 68 अफसरों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इस सम्मान समारोह का आयोजन सीडीओ सत्य प्रकाश द्वारा किया गया था।

सूचना प्रबंधन में चार आरओ का विशेष सम्मान

डीएम ने 13 विकास खंडों में बनाए गए रिटर्निग अफसरों के कार्यों का भी मूल्यांकन कराया। जिसमें असोथर के आरओ बृजेश सिंह व बीडीओ प्रवीणानंद प्रथम, भिटौरा के आरओ सुविज्ञ सिंह व बीडीओ पुतान सिंह द्वितीय, तथा ऐरायां के आरओ राजेश सोनकर व बीडीओ मुकेश कुमार तथा देवमई के आरओ उज्जवल कुमार व बीडीओ कमल किशोर कमल तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें डीएम ने एक-एक प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र सौंप कर सम्मानित किया।

विकास व सिद्धांत ने जीता बड़े अफसरों का मन

अपने काम के दम पर नायब तहसीलदार विकास पांडेय और सिद्धांत सिंह ने बड़े अफसरों का दिल जीत लिया। इन दोनों अफसरों को भी डीएम ने सम्मानित किया गया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि दोनों नायब तहसीलदार अपना पहला चुनाव करा रहे थे।

chat bot
आपका साथी