3.15 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 63 करोड़

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना संकट से जूझ रहे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:17 PM (IST)
3.15 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 63 करोड़
3.15 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 63 करोड़

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना संकट से जूझ रहे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को जैविक व नवाचार खेती के प्रोत्साहित किया। जिले के 3.15 लाख किसानों के खाते में 63 करोड़ की धनराशि भेजी गई। प्रधानमंत्री ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर कुछ प्रगतिशील किसानों से बातचीत किया।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों दो-दो हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। आठवीं किस्त में जिले के तीन लाख पंद्रह हजार किसानों के खाते में शुक्रवार को यह धनराशि पहुंच गई। खरीफ फसल की बुआई में खाद-बीज के लिए परेशान किसानों के लिए पीएम सम्मान निधि की सहायता राहत देगी। कोरोना संकट काल में किसानों की आय ठिठकी हुई है, ऐसे में खाते में पैसा आ जाने से किसान अगली फसल की तैयारी कर लेगा। उपकृषि निदेशक ब्रजेश सिंह ने कहा कि सम्मान निधि की धनराशि किसानों के खाते में भेज दी गई है। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। डाटा पूरा न होने से 22 हजार किसानों को पैसा बाद में भेजा जाएगा। आंकड़े पर एक नजर

कुल किसान : 4.05 लाख

पात्र किसान : 3.37 लाख

धनराशि आईं : 3.15 लाख

अपात्र मिले किसान : 1900

भेजी गई धनराशि : 63 करोड़

chat bot
आपका साथी