6.18 लाख मतपत्र कम पड़े, लेने को दिल्ली रवाना हुई टीम

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूं तो पंचायत चुनाव के लिए 76.50 लाख मतपत्र जिले को प्राप्त हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST)
6.18 लाख मतपत्र कम पड़े, लेने को दिल्ली रवाना हुई टीम
6.18 लाख मतपत्र कम पड़े, लेने को दिल्ली रवाना हुई टीम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूं तो पंचायत चुनाव के लिए 76.50 लाख मतपत्र जिले को प्राप्त हैं, लेकिन कम निशान वाले बैलेट पेपरों का उपयोग न होने से अधिक चिह्न वाले करीब 6.16 हजार मतपत्रों की कमी आ गई है। मतदान से पहले मतपत्रों की जरूरत पूरी हो इसके लिए गुरुवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने एक टीम मतपत्र लेने के लिए दिल्ली रवाना की है। यह टीम शुक्रवार की शाम तक मतपत्र लेकर आ जाएगी और 24 को इन्हें ब्लाकों में पहुंचाया जाएगा।

प्रधान पद के लिए नौ, अठ्ठारह और सत्ताइस चिह्न वाले मतपत्रों की कमी पाई गयी है, जबकि बीडीसी सदस्य पद के लिए छह चिह्न वाले और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 18 व 27 चिह्न वाले मतपत्र कम पड़ गए। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर मतपत्र प्रभारी लाल जी यादव अपनी आठ सदस्यीय टीम के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं। जबकि दिल्ली से मतपत्र की आपूर्ति देने वाले प्रिटिग प्रेस ने पहले ही जिला प्रशासन को आपूर्ति देने की हरी झंडी दे दी है। बता दें मतपत्र का प्रभार पीडी के निगम देख रहे थे, लेकिन चार दिन पहले वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके कारण अब उनका काम डीसी एनआरएलएम को सौंपा गया है।

कम पड़ने वाले इन मतपत्रों की मंगाई गई खेप

प्रधान पद के लिए

नौ चिह्न वाले मतपत्र--------30 हजार

18 चिह्न वाले मतपत्र-------90 हजार

27 चिह्न वाले मतपत्र-------30 हजार

जिला पंचायत सदस्य के लिए

18 चिह्न वाले मतपत्र ---------3.25 लाख

27 चिह्न वाले मतपत्र ---------91 हजार

बीडीसी के लिए

छह चिह्न वाले मतपत्र --------50 हजार

chat bot
आपका साथी