580 की रिपोर्ट निगेटिव, 41 नए केस मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर साप्ताहिक बंदी व कंटेनमेंट जोन में लगातार बढ़ाई जा रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:37 PM (IST)
580 की रिपोर्ट निगेटिव, 41 नए केस मिले
580 की रिपोर्ट निगेटिव, 41 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : साप्ताहिक बंदी व कंटेनमेंट जोन में लगातार बढ़ाई जा रही सख्ती का असर है कि संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीते 24 घंटे में 621 लोगों की जांच आरपीसीआर से कराई गई। इसमें सिर्फ 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 580 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। होम आइसोलेशन में रहे 106 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आ गई। इससे अब यह कोरोना के खतरे से बाहर आ गए है।

जिले में अब तक भले ही 6149 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, लेकिन अब संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है। 41 पॉजिटिव केस मिलने के बाद डीएम अपूर्वा दुबे ने इन स्थलों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका ने बैरीकेडिग कर आवागमन रोका है तो गांवों में प्रधानों द्वारा बैरीकेडिग कराई गयी है। डीएम ने कंटेनमेट जोन में और सख्त निगरानी बढ़ाने के बात कही है। उधर, कोरोना कंट्रोल रूम के प्रभारी आशीष सिंह ने शुक्रवार को खुद ही मोबाइल से फोन करके मरीजों का हाल जाना और उनसे मेडिकल किट मिलने की पड़ताल की। 605 मरीजों का कोरोना किट से उपचार

जिले में 605 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन पर है। इन्हें कंट्रोल रूम द्वारा दवा दी गयी है। यह अपने घर में ही कोरोना का उपचार कर रहे है। अभी तक इनमें से किसी को कोई गंभीर समस्या नहीं है। यह शाम को दूरभाष से ली गयी स्थिति में निकलकर आया। उधर सीएमओ ने इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच रैपिड रिस्पांस टीमें भेजकर कराई है।

chat bot
आपका साथी