52 नवनिर्वाचित प्रधानों और 25 फ्रंट वर्करों को लगा टीका

संवाद सूत्र बहुआ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के काम को रफ्तार पकड़ाने के लिए पीएचसी में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:54 PM (IST)
52 नवनिर्वाचित प्रधानों और 25 फ्रंट वर्करों को लगा टीका
52 नवनिर्वाचित प्रधानों और 25 फ्रंट वर्करों को लगा टीका

संवाद सूत्र, बहुआ : कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के काम को रफ्तार पकड़ाने के लिए पीएचसी में उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के नव निर्वाचित प्रधान और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए आयोजित कार्यक्रम में टीकाकरण किया गया। डीएम अपूर्वा दुबे ने टीका लगवाने वाले नवनिर्वाचित प्रधानों और फ्रंट लाइन वर्करों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि वह गांवों में टीकाकरण की आवश्यकता और उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाएं। टीमें गांव पहुंचे तो व्यापक पैमाने पर लोग टीकाकरण से जुड़ें। किसी भी भ्रामक बात को दबाया न जाए बल्कि उस बात पर चर्चा करके असलियत को सामने लाया जाए। इससे कि यह बात जन जन के दिलों में बैठ जाए कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जानलेवा बीमारी का कवच बन सकता है।

पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस-खंड विकास अधिकारी नवनीत सेहरा के संयोजकत्व में पीएचसी प्रभारी डॉ. सत्यम गुप्ता की देखरेख में टीकाकरण हुआ। बहुआ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राज कुमार डटे रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के 52 प्रधानों और 25 फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी