482 की रिपोर्ट निगेटिव, 20 नए केस और मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर सर्दी जुकाम और खांसी जैसे लक्षण व कोरोना संक्रमितों के संपक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:56 PM (IST)
482 की रिपोर्ट निगेटिव, 20 नए केस और मिले
482 की रिपोर्ट निगेटिव, 20 नए केस और मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सर्दी जुकाम और खांसी जैसे लक्षण व कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण जिन 482 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई थी, सोमवार को रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। उधर, 20 लोग ऐसे भी है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम अपूर्वा दुबे ने पॉजिटिव मामलों की पुष्टि करते हुए इनके घरों व आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया है।

जिले में अब तक 1.55 लाख लोगों की कोरोना जांच जबकि तीन लाख से अधिक लोगों की जांच एंटीजन टेस्ट से कराई गयी है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या उछलकर 6408 पहुंच गयी है, जिनमें मरने वाले 119 लोग शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल मामलों में सिर्फ 248 लोग ही ऐसे बचे हैं, जो होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना का उपचार कर रहे हैं। फिलहाल इनकों स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं है। डीएम ने शाम को जूम मीटिग के जरिए क्षेत्र में काम कर रही टीमों के साथ संवाद किया और कोविड बचाव व संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी