4618 खतरे से बाहर, 1098 नए मरीज और मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर गांवों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:09 PM (IST)
4618 खतरे से बाहर, 1098 नए मरीज और मिले
4618 खतरे से बाहर, 1098 नए मरीज और मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गांवों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए शुरू हुए घर-घर सर्वे में रविवार को 1098 नए रोगी और खोजे गए। इन्हें दवा किट प्रदान की गई है। नए मरीजों को मिलाकर अब कोरोना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 21575 पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि चिह्नित मरीजों में अब दवा का असर भी दिखने लगा है। कंट्रोल रूम से जुटाए गए आंकड़ों के हिसाब से 4618 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने दस दिन की दवा का कोर्स पूरा कर लिया है और पूरी तरह से ठीक है।

पांच मई से शुरू हुई घर-घर सर्वे में अब तक 21595 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सिर्फ दो मरीजों को ही हालत बिगड़ी है जिन्हें एल-2 हास्पिटल तक पहुंचाया गया है। आंकड़ों की माने तो चिह्नित मरीजों में अब तक किसी भी मौत नहीं हुई है और न ही किसी की हालत बेहद गंभीर हुई है। अब भी सर्वे का कार्य चल रहा है। रविवार को सर्वे हुआ है और सोमवार के लिए सभी 2224 टीमें और लगाई गई है। अगर शासन की तरफ से अभियान बढ़ाने के आदेश नहीं आते हैं तो सोमवार अभियान का आखिरी दिन होगा। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने ठीक हो रहे मरीजों को भी न्यूनतम 14 दिन तक निगरानी में रखने की योजना बनाई है। इससे ठीक हुए 4618 लोगों को अब दवा तो नहीं खानी होगी लेकिन अगले चार दिन इन्हें निगरानी में ही रखा जाएगा। सीएमओ और प्रतिरक्षण अधिकारी ने देखे गांव

सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इस्तियाक अहमद ने रविवार को भिटौरा व तेलियानी ब्लाक के छह गांवों का दौरा किया। यहां उन्होंने दवा वितरण की स्थिति देखी और आशा व आंगनबाड़ी के पास दवाओं की उपलब्धता भी देखी। कहा, उन लोगों को और दवाएं दी जाए जो दस दिन दवा खा चुके हैं लेकिन अब भी बुखार उन्हें आ रहा है। लगाई जाएं अतिरिक्त टीमें : निर्वाचित प्रधान

सरकंडी ग्राम सभा के नव निर्वाचित प्रधान पुष्पा द्विवेदी कहतीं हैं कि उनकी ग्राम सभा में 85 मजरे व डेरे हैं। मात्र छह-छह आशा व आंगनबाड़ी लगी जो सर्वे कार्य को पूरा नहीं कर पा रही है। गांव सभा में हर घर सर्वे हो और रोगियों को दवा वितरित की जा सके इसके लिए अतिरिक्त टीमें लगाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने स्वयं सीएमओ को पत्र लिखा है। अभी उनकी ग्राम सभा में 25 फीसद भी कार्य नहीं हो पाया है। क्या बोले ग्रामीण

ग्राम सभा यमुना किनारे की है अधिकांश लोग बाहर से लौट रहे है सबकी जांच हो तब यहां संक्रमण का खतरा कम होगा।

राम खेलावन आबादी और क्षेत्रफल की ²ष्टि से हमारी पंचायत बड़ी है। यहां अभी टीमें घर-घर पहुंच नहीं बना पाई है। और टीमें लगाई जाए।

झब्बू गौतम दवा वितरण के साथ हमारे गांव में सफाई और सैनिटाइजेशन की भी जरूरत है। इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए।

राम खेलावन गांव में छोटे-छोटे डेरे और मजरे हैं वहां टीमें नहीं पहुंच रही है, इसके लिए प्रशासन को व्यवस्था करना चाहिए तभी रोकथाम होगी।

बाबूलाल निषाद घर-घर सर्वे एक नजर में

अब तक सर्वे कार्य हुआ---4.98 लाख घरों

कुल रोगी चिह्नित हुए----21595

अब तक ठीक हुए रोगी- 4618

होम क्वारंटाइन अवधि- 14 दिन

chat bot
आपका साथी