44.48 करोड़ से होगा पंचायतों का विकास

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना काल में ठिठके विकास कार्यो को अब रफ्तार मिलेगी। सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:06 AM (IST)
44.48 करोड़ से होगा पंचायतों का विकास
44.48 करोड़ से होगा पंचायतों का विकास

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना काल में ठिठके विकास कार्यो को अब रफ्तार मिलेगी। सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत (ब्लाकों) व ग्राम पंचायतों के खाते में 44.48 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर कर दी है। स्वतंत्र खाते में भेजने के साथ ही कार्य को समय से पूरा कराने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।

जिले मेंजिला पंचायत, 13 क्षेत्र पंचायत और 840 ग्राम पंचायतें हैं। इस बार बजट का बंटवारा पूर्व से तय फार्मूले के आधार पर किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायतों को कुल बजट में 70 फीसद तथा जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत को 15-15 फीसद का हिस्सेदार बनाया गया है। अभी अनटाइड फंड की एक-एक किस्त मिली है, जल्द ही दूसरी किस्त भी मिलेगी। डीपीआरओ अजय आनंद सरोज ने बताया कि 15 वें वित्त के अनटाइड फंड के रूप में ग्राम पंचायतों को 25.94 करोड़ की धनराशि खाते में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी किस्त भी स्वीकृत है जल्द वह भी खातों में आएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायतों को अनटाइड फंड के रूप में 9.29 करोड़ रुपये मिले हैं।

इन कामों की खर्च हो सकेगी टाइड फंड धनराशि

-सामुदायिक शौचालय का निर्माण व रख-रखाव की व्यवस्था।

-सीवर प्रणाली का विकास रख रखाव व सीवेज ट्रीटमेंट आदि।

-पाइप पेयजल की सुविधा, रख-रखाव व वर्षा जल संचयन कार्य।

-सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए सामुदायिक कंपोस्ट पिट निर्माण

-पाइप पेयजल परियोजनाओं का निर्माण व मरम्मत के कार्य।

-प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, संग्रहण और री-यूज लायक बनाना।

-पंचायत भवनों का निर्माण व रख-रखाव

-खुले में शौचमुक्त के लिए शौचालय निर्माण।

-पेयजल आपूर्ति, रेनवाटर हार्वेस्टिग, रीसाइकलिग

-शासकीय भवनों का रख-रखाव व मरम्मत के कार्य।

-स्टेट, नेशनल व मेजर ड्रिस्ट्रिक रोड पर पर जन सुविधा केंद्र व उनमें शौचालय, पेयजल, जलपान, वाहन पार्किंग स्थल।

-बाजार व पशु बाजार में जल निकासी हेतु नाला-नाली का निर्माण आदि कार्य

पहली किस्त में किसके हिस्से में क्या आया

-जिला पंचायत फतेहपुर- 9.27 करोड़

-840 ग्राम पंचायतों को- 25.94 करोड़

-13 क्षेत्र पंचायतों को- 9.27 करोड़

क्षेत्र पंचायतों को कितनी-कितनी मिली धनराशि

विजयीपुर- 45.51 लाख

ऐराया - 43.10 लाख

भिटौरा- 49.77 लाख

अमौली- 37.32 लाख

असोथर 40. 67 लाख

देवमई - 31.00 लाख

धाता - 43.87 लाख

हथगाम- 45.16 लाख

खजुहा- 42.85 लाख

मलवा- 51.82 लाख

तेलियानी- 35.55 लाख

बहुआ - 41.46 लाख

chat bot
आपका साथी