43.5 लाख से होगा बिजली व्यवस्था का कायाकल्प

संवाद सहयोगी बिदकी खजुहा कस्बे में बिजली चोरी रोकने व निर्बाध आपूर्ति के लिए पोल लगा 6.50

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:56 PM (IST)
43.5 लाख से होगा बिजली व्यवस्था का कायाकल्प
43.5 लाख से होगा बिजली व्यवस्था का कायाकल्प

संवाद सहयोगी, बिदकी : खजुहा कस्बे में बिजली चोरी रोकने व निर्बाध आपूर्ति के लिए पोल लगा 6.50 किमी एबीसी केबल डाला जाएगा। इसमें 43.5 लाख खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने खजुहा में कायाकल्प के इस काम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिले इसके लिए नई लाइन खड़ी की जा रही है। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने कार्यक्रम के दौरान कहाकि नई विद्युत लाइन से ब्रेक डाउन, तार टूटने व विद्युत लाइन से हादसे रुकेंगे। कस्बे के करीब 2 हजार घरेलू व कामर्शियल उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। 123 नए विद्युत पोल लगाने के साथ 6.50 किमी एबीसी (एरियल बंच कंटक्टर) केबल लगाई जाएगी। मंत्री ने सीसी रोड का किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बिदकी नगर के महरहा रोड में सीसी रोड का लोकार्पण किया। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख खजुहा सीमा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, सुतीक्षण सिंह, मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी