शासन की अनुमति पर जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 42 वृद्ध कैदी

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ²ष्टिगत रखते हुए आजीवन कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 08:39 PM (IST)
शासन की अनुमति पर जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 42 वृद्ध कैदी
शासन की अनुमति पर जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 42 वृद्ध कैदी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ²ष्टिगत रखते हुए आजीवन कारावास की सजा काट रहे 42 कैदियों को पैरोल पर रिहा करने के लिए गठित समिति की बैठक में विचार विमर्श किया गया।

डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर जिला कारागार में गठित समिति की हुई बैठक में शासनादेश के निहित प्राविधानों के तहत 40 पुरुष व दो महिला कैदियों को पैरोल पर रिहा करने के लिए विचार विमर्श कर उन्हें चिह्नित किया गया। डीएम व एसपी सतपाल अंतिल ने बंदियों के स्वास्थ्य, आचरण, भोजन आदि के बारे में जानकारी भी ली। जेल अधीक्षक मो. अकरम खान ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे 65 वर्ष के बयालिस कैदियों को चिह्नित कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। शासन की अनुमति मिलते ही कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया जाएगा। इस मौके पर जेलर डा. आलोक शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर व चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी