प्रतिबंध हटने से 38 हजार क्विंटल की हुई गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता फतेहपुर क्रय केंद्रों में भीड़ न लगने पाए इसलिए शासन ने किसानों को किस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:39 PM (IST)
प्रतिबंध हटने से 38 हजार क्विंटल की हुई गेहूं खरीद
प्रतिबंध हटने से 38 हजार क्विंटल की हुई गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : क्रय केंद्रों में भीड़ न लगने पाए, इसलिए शासन ने किसानों को किसी भी केंद्र में जाकर गेहूं की तौल कराने की छूट दे दी है। इस पर बुधवार को 7 हजार 130 क्विंटल गेहूं की तौल और हुई। इससे अब तक कुल 38 हजार 210 क्विंटल गेहूं की खरीद हो गई है।

वैसे शासन ने इस बार शासन ने गेहूं खरीद का लक्ष्य नहीं तय किया है। जिससे 33 गेहूं की तौल में लगे अधिकारी व कर्मी शिथिलता से तौल करते रहे। वैसे शहर मुख्यालय के मंडी समिति, असोथर, बहुआ, बिदकी समिति, खागा हरदो, हथगाम, अमौली, जहानाबाद समेत कई केंद्रों में गेहूं की तौल तेजी से की गई। गेहूं की तौल कम करने वाले केद्र प्रभारियों से जवाब-तलब किया जाएगा। इसकी समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी। - रमेश कुूमार, डिप्टी आरएमओ

chat bot
आपका साथी