शाम को पहुंची 38 हजार डोज, आज मेगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता फतेहपुर वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिले को शाम को संजीवनी मिल गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:08 PM (IST)
शाम को पहुंची 38 हजार डोज, आज मेगा टीकाकरण
शाम को पहुंची 38 हजार डोज, आज मेगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिले को शाम को संजीवनी मिल गई। बनारस से 38 हजार डोज की खेप जिले पहुंची, जिसे ब्लाकवार आवंटित किया गया। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को वृहद टीकाकरण की रणनीति बनाई गई, जिसके तहत हर बूथ में वैक्सीन पहुंचाई गई है। सुबह दस बजे से टीकाकरण होगा।

जिले में एक दिन में टीकाकरण का औसत दस हजार के आसपास है, लेकिन मंगलवार को तीस हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि गांवों में भी विशेष कैंप लगाने की रणनीति बनाई गई है। सीएमओ ने बताया कि अभी लखनऊ में पचास हजार डोज की मांग लंबित है उम्मीद है कि मंगलवार को भी जिले के लिए वैक्सीन का कोटा मिल जाएगा, जिससे वैक्सीन की कमी इस सप्ताह के लिए दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी