3391 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर दो तिहाई आबादी को टीका लगने के साथ ही जिले में कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:34 PM (IST)
3391 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
3391 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: दो तिहाई आबादी को टीका लगने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी। पहले चरण में शुरू हुए 45 प्लस के टीकाकरण में बड़ी सफलता मिली है। कोरोना की महामारी से निजात मिले इसके लिए जिले में एक तिहाई से अधिक लोगों अब तक टीका लगवा लिया। हालांकि दूसरे चरण में युवाओं का टीका एक जून से शुरू हुआ है, उम्मीद है कि 45 प्लस से जल्दी युवाओं का ग्राफ बढ़ेगा। उधर गुरुवार को भी 3391 लोगों ने कोरोना की सुरक्षा डोज बूथों में पहुंच कर लगवाई और कोरोना को हराने की मुहिम को बुलंद किया।

टीकाकरण को लेकर सेहत महकमा लगातार सक्रिय है। टीकाकरण के प्रभारी डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि अब पहले चरण में 5.69 लाख लोगों को टीका लगना था। जिसमें करीब दो लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। गुरुवार को शहर के 12 और ग्रामीण क्षेत्रों में 53 स्थलों पर टीकाकरण कराया गया। जिसमें युवाओं की भागेदारी सबसे ज्यादा रही। कुल 3391 लोगों ने टीकाकरण कराया। सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक ने अलग-अलग बूथों का निरीक्षण किया और वैक्सीन की उपलब्धता देखी। निर्देश दिया कि किसी भी दशा में वैक्सीन खराब न हो, वायल में वेस्टेज न बचाया जाए। एक वायल में दस लोगों के लिए वैक्सीन होती है जब दस लोग हो तभी वायरल खोली जाए।

48 घंटे से नए केस शून्य, मात्र 14 एक्टिव केस बचे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जिले में कोरोना की चेन टूट रही है, इसका मजबूत प्रमाण यह है कि बीते 48 घंटे से जिले में कोरोना के नये केस शून्य है। कोरोना के अस्पतालों में भी जो मरीज भर्ती थे वह ठीक होकर घर जा चुके हैं। मात्र 14 ऐसे लोग है जो कोरोना से पीड़ित हैं और अपने घरों में ही उपचार ले रहें है। इनकी निगरानी लगातार कंट्रोल रूम से की जा रही है।

अब तब जिले में दो लाख लोगों की जांच आरटीपीसीआर विधि से और चार लाख लोगों की जांच एंटीजन टेस्ट से हुई। जिसमें 6506 लोगों को कोरोना से पॉजिटिव पाये गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर का पीक समय भी गुजर गया है। मंद पड़ी दूसरी लहर के बाद प्रशासन ने तीसरी लहर की एडवांस तैयारी शुरू कर दी है। डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश जिले में पांच अस्पतालों में पीकू वार्ड तीसरी लहर के लिए बनाए गए हैं। जिसमें 60 बेडों की तैयारी पूरी हो चुकी है। डीएम ने कहा कि सर्तकता और जागरूकता अब भी जरूरी है। मास्क और शारीरिक दूरी का पूरा पालन सब को करना होगा तभी इस महामारी को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी