दुकान से 80 मोबाइल फोन समेत 26 लाख की चोरी

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के व्यस्ततम इलाके वर्मा तिराहे पर साईं मंदिर के बगल में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:57 PM (IST)
दुकान से 80 मोबाइल फोन समेत 26 लाख की चोरी
दुकान से 80 मोबाइल फोन समेत 26 लाख की चोरी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के व्यस्ततम इलाके वर्मा तिराहे पर साईं मंदिर के बगल में स्थित खालसा मोबाइल शॉप में बीती रात पीछे से रोशनदान हटाकर घुसे चोर काउंटर में रखे 14.60 लाख रुपये नकद और 12 लाख रुपये कीमत के 80 एंड्रायड मोबाइल फोन उठा ले गए। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। वहीं, सीओ सिटी संजय कुमार सिंह, शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह समेत अन्य पहुंचे और जांच की। इसमें चेहरा बांधे एक चोर का फुटेज मिला।

वर्मा तिराहे में स्थित खालसा मोबाइल फोन शॉप मालिक सरदार गोविद सिंह ने रविवार को दुकान खोलकर देखी तो गुल्लक से मोबाइल फोन बिक्री की नकदी चोरी हो गई थी। एंड्रायड मोबाइल फोन के खाली डिब्बे पड़े हुए थे। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दुकान के पीछे पीपल का पेड़ स्थित है और वहीं पर दुकान के रोशनदान की सरिया हटाकर चोर घुसे और नकदी समेत लाखों का सामान उड़ा ले गए। खबर पाकर व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग, मनोज घायल, नरेंदर रिक्की आदि मौके पर पहुंचे और घटना के अतिशीघ्र राजफाश की मांग की। सीओ सिटी ने बताया कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर शातिरों का सुराग लगाया जा रहा है, अतिशीघ्र घटना का राजफाश किया जाएगा। ..तो दुकान के बाहर रेकी कर रहे थे शातिर

घटना सुनकर दुकान के पास पहुंची भीड़ के बीच चर्चा रही कि सीसीटीवी कैमरे में एक शातिर के फुटेज मिले हैं। इससे अनुमान है कि शातिर किसी कार से आए होंगे रेकी कर रहे होंगे। एक चोर रोशनदान से घुसकर सामान चोरी कर ले आया। इसके साथ उसके साथी चोर घटना को अंजाम देकर निकल गए और पिकेट की ड्यूटी कर रही पुलिस हाथ मलती रह गई। नौ कर्मचारी करते हैं काम

शॉप मालिक सरदार गोविद सिंह ने बताया कि दुकान से नकदी व मोबाइल समेत 26 लाख रुपये की चोरी हुई है, उनकी दुकान में नौ कर्मचारी काम करते हैं। बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक की मोबाइल बिक्री का रुपये दुकान में रखा था। पिकेट सिपाहियों को नहीं लगी भनक

व्यस्ततम इलाके वर्मा तिराहे में सिपाही, होमगार्ड व पीआरडी जवानों की रात पिकेट ड्यूटी लगी रहती है, इसके साथ ही सदर कोतवाली व चौकियों के प्रभारी रात को गश्त करते हैं। इतनी सख्त ड्यूटी होने के बावजूद शातिर घटना को अंजाम दे गए हैं और पिकेट पुलिस हाथ मलती रह गई। ये बात भी भीड़ के बीच चर्चा का विषय बनी रही। शिक्षक के घर से जेवर व नकदी उड़ाई

शहर के सैय्यदवाड़ा मुहल्ला निवासी शिक्षक मोहम्मद जमाल इलाज कराने के लिए शुक्रवार को कानपुर नगर गए थे। वहां से वह वापस आए तो उनके मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के भीतर गए तो अलमारी का लाकर टूटा हुआ था और जेवर व नकदी गायब थी। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि एक लाख के जेवर व कुछ नकदी चोरी हुई है जिसकी तहरीर कोतवाली में दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी