2300 उपभोक्ताओं की चेकें हुईं बाउंस, 32 लाख फंसा

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिलों की अदायगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:17 PM (IST)
2300 उपभोक्ताओं की चेकें हुईं बाउंस, 32 लाख फंसा
2300 उपभोक्ताओं की चेकें हुईं बाउंस, 32 लाख फंसा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिलों की अदायगी के लिए उपभोक्ताओं को मौका दिया गया था। योजना का लाभ कई हजार उपभोक्ताओं ने उठाया। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं ने चेकों के जरिए भुगतान किया था। इनमें 2300 उपभोक्ताओं की चेकें बाउंस हो गई हैं, इसमें विभाग का करीब 32 लाख रुपया फंस गया। विभाग ने इन सभी उपभोक्ताओं को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है कि दी गई समयावधि में बिलों का भुगतान कर दें, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने कहा कि जो उपभोक्ता दी गई समयावधि में अपने बकाया बिलों का संपूर्ण भुगतान कर देंगे, वह कार्रवाई से बच जाएंगे। अन्यथा की स्थिति में ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित उपभोक्ता की होगी। उन्होंने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना 15 अप्रैल से खत्म हो रही है। उपभोक्ताओं योजना का लाभ ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी