प्रयागराज से आई वैक्सीन की 1800 डोज और मिली

जागरण संवाददाता फतेहपुर रविवार को टीकाकरण नहीं हुआ लेकिन स्वास्थ्य विभाग सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:21 PM (IST)
प्रयागराज से आई वैक्सीन की 1800 डोज और मिली
प्रयागराज से आई वैक्सीन की 1800 डोज और मिली

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रविवार को टीकाकरण नहीं हुआ, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सोमवार को होने वाले टीकाकरण के लिए जुटा रहा। रविवार को प्रयागराज से वैक्सीन की 1800 डोज और आई। जिन्हें मुख्यालय के डीप फ्रीजर में रखा गया है। अब कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए अभियान को कई भागों में बांट दिया गया है। 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए कुल 12 केंद्र तय किए गए हैं, जबकि सिर्फ महिलाओं के लिए छह बूथ और अभिभावक स्पेशल के रूप में दो बूथ संचालित किए गए हैं। 45 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए पहले से ही 53 बूथ संचालित हैं जो पूर्व भांति चालू रहेंगे। 18 साल से ऊपर वालों यहां टीका

- अरबन पीएचसी राधानगर

- अरबन पीएचसी पक्का तालाब

- आयुष विग जिला अस्पताल

- पीएचसी कोरोई फतेहपुर

- पीएची खागा हरदों

- पीएचसी खजुहा बिदकी कर्मचारियों को यहां लगेगा टीका

- जिला कारागार फतेहपुर

- जिला कोर्ट फतेहपुर

- पीएसी फतेहपुर

- रोडवेज कार्यालय अभिभावक व महिला स्पेशल केंद्र

- जिला महिला अस्पताल अभिभावक स्पेशल

- जिला महिला अस्पताल महिला स्पेशल

- नगर पालिका बिदकी परिसर महिला स्पेशल

- सीएचसी बिदकी अभिभावक स्पेशल

- नगर पंचायत खागा परिसर महिला स्पेशल

chat bot
आपका साथी