17 प्रशिक्षु रहे गैरहाजिर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पहरे में परीक्षा

जासं फतेहपुर डीएलएड बैच 2019 की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गईं। परीक्षा के लिए शह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:38 PM (IST)
17 प्रशिक्षु रहे गैरहाजिर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पहरे में परीक्षा
17 प्रशिक्षु रहे गैरहाजिर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पहरे में परीक्षा

जासं, फतेहपुर : डीएलएड बैच 2019 की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गईं। परीक्षा के लिए शहर में चार और बिदकी तहसील में एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अब तक परीक्षाएं डायट की देखरेख में ही होती थीं, इस बार डीएम ने शिकंजा कसते हुए हर परीक्षा केंद्र में एक-एक प्रशासनिक अफसर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। यूं तो 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के लिए कुल 2,653 परीक्षार्थी हैं, लेकिन शुरू हुई परीक्षा में पहले दिन ही 17 प्रशिक्षु अनुपस्थिति रहे।

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा डीएलएड 2019 बैच की अंतिम परीक्षा है। इसके बाद वाइबा होगा और प्रशिक्षकों का परिणाम आ जाएगा। इस लिए परीक्षार्थी जोर लगा रहे हें। परीक्षा देकर लौटी रीना, मधू व सरिता ने बताया कि प्रश्न पत्र में वही सब आया था, जो पढ़ाया गया है। उधर, परीक्षा केंद्रों में नकल की रोकथाम के लिए डायट प्राचार्य नजमुद्दीन अंसारी व जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है। शहर के राजकीय इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, एएस इंटर कालेज और सदाशिव रेलबाजार इंटर कालेज जहां परीक्षा केंद्र रहे तो वहीं बिदकी में सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों में दो पालियों में परीक्षाएं संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी