1684 की रिपोर्ट निगेटिव, नहीं मिला कोई नया केस

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिले में बीते 24 घंटे में जिले में एक भी केस नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:43 PM (IST)
1684 की रिपोर्ट निगेटिव, नहीं मिला कोई नया केस
1684 की रिपोर्ट निगेटिव, नहीं मिला कोई नया केस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले में बीते 24 घंटे में जिले में एक भी केस नहीं मिला। रैपिड रिस्पांस टीमों ने जिन 1684 लोगों के नमूने संदिग्ध के आधार पर लिए थे उनका परिणाम भी बुधवार की शाम लखनऊ से पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है, इन सभी की जांच निगेटिव आई है।

जिले में अब तक कोरोना के 6506 पॉजिटिव केस मिले हैं। 125 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई है तो अब मात्र 15 एक्टिव केस बचे हैं। शेष मरीज कोरोना को हराकर घर आ चुके हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए बेड वर्तमान में खाली हो गए हैं। फिर भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिले के पांच अस्पतालों में बच्चों के लिए पीकू वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही बच्चों के लिए दवा के पैकेट तैयार करने का काम चल रहा है। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि कोरोना के केस कम मिल रहे हैं फिर भी सतर्कता पूरी रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी