24 केंद्रों पर 16,780 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता फतेहपुर 28 नवंबर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनपद के 24

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:01 PM (IST)
24 केंद्रों पर 16,780 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
24 केंद्रों पर 16,780 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 28 नवंबर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनपद के 24 शिक्षण संस्थानों में संपन्न होगी। शुचिता के लिए परीक्षा केंद्रों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। बाहरी सुरक्षा के लिए केंद्रों में पुलिस का पहरा होगा तो अंदर सेक्टर, स्टेटिक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक और केंद्र व्यवस्थापकों की निगाहें लगी रहेंगी। परीक्षा के लिहाज से जिले को चार सेक्टर में बांटा गया है। प्राथमिक स्तर की टीइटी परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 5 बजे के मध्य होगी। एक दिनी परीक्षा के लिए जिले में 16,780 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करा रखा है। जिसमें प्राथमिक के 10,065 तो उच्च प्राथमिक स्तर के 6,715 अभ्यर्थी हैं। शनिवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पहुंचे और केंद्रों की व्यवस्था जांची। देरशाम तक डीआइओएस दफ्तर का परीक्षा पटल जांच रिपोर्ट संकलित करने में जुटा रहा।

--------------------------------------------

इंसेट

यह बनाए गए परीक्षा केंद्र

- महिला महाविद्यालय फतेहपुर, जीजीआइसी फतेहपुर, निरंकारी बालिका इंका, निवेदिता ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, एएस कालेज, ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय, एमजी कालेज, उदय प्रताप महाविद्यालय, मदर सुहाग इंका, जीआइसी फतेहपुर, एमआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर इंका वीआइपी रोड, सेंट जेवियर्स, मां रामश्री उदयभान इंका आबूनगर, विद्या निकेतन इंका रानी कालोनी, महर्षि विद्या मंदिर, बाबू राधेश्याम गुप्त इंका, सीपीएस चित्रांश नगर, सदाशिव इंका रेल बाजार, रामा अग्रहरि बालिका इंका देवीगंज, बाल मंदिर रघुवंशपुरम, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंका राधानगर व चंद्रदेव मौर्य इंका लक्ष्मणपुर। ----------------------------------------------------

' परीक्षा केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं करवा ली गई हैं। परीक्षा में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराना अनिवार्य है। सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे अपडेट हो गए हैं। परीक्षा की रिकार्डिंग केंद्र व्यवस्थापक सुरक्षित रखेंगे। '

- महेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी