लखनऊ से मिली 14 हजार डोज, स्टाक 20 हजार के पार

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना के खिलाफ चालू वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन का संकट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:12 PM (IST)
लखनऊ से मिली 14 हजार डोज, स्टाक 20 हजार के पार
लखनऊ से मिली 14 हजार डोज, स्टाक 20 हजार के पार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना के खिलाफ चालू वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन का संकट दूर करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। टीका के प्रति बढ़ी जागरूकता का असर यह है कि यहां वैक्सीन आते ही खत्म हो जाती है। रविवार को टीकाकरण बंद जरूर रहा, लेकिन महकमा वैक्सीन की व्यवस्था में लगा रहा। शाम को लखनऊ से 14 हजार डोज वैक्सीन और मिल गई, जिससे जिले में स्टाक 20 हजार डोज के ऊपर पहुंच गया है।

सोमवार को टीकाकरण तेज गति से हो इसके लिए सभी 13 ब्लाकों को एक-एक हजार वैक्सीन डोज आवंटित की गई है। जबकि नगरीय क्षेत्र के सर्विस बूथों के लिए दो हजार डोज आवंटित है। वैक्सीन को सोमवार को सुबह विशेष वाहन लगाकर ब्लाक पीएचसी व सीएचसी में पहुंचाया जाएगा। टीकाकरण सुबह दस बजे से होगा। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के पास पहले से 5500 डोज स्टाक में तथा एक हजार डोज बचत के रूप में सीएचसी पीएचसी में थी। रविवार को 14 हजार डोज और मिल जाने से कुल स्टाक अब 20 हजार के ऊपर पहुंच गया है। वैक्सीन और दी जाएगी इसके लिए भी मांग पत्र भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी