15 दिन में बनेंगे 1.31 लाख गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता फतेहपुर एक वर्ष में अधिकतम पांच लाख का मुफ्त उपचार देने वाला आयुष्मान काड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:20 PM (IST)
15 दिन में बनेंगे 1.31 लाख गोल्डेन कार्ड
15 दिन में बनेंगे 1.31 लाख गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: एक वर्ष में अधिकतम पांच लाख का मुफ्त उपचार देने वाला आयुष्मान कार्ड अब हर उस परिवार में होगा। जिसका नाम आयुष्मान भारत सूची में दर्ज है। इसके लिए गांव-गांव कैंप लगेंगे और हर आशा एक दिन में दस कार्ड बनवाएंगी। कार्ड बनाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस काम में लगाए गए कामन सर्विस सेंटर के संचालक को प्रति कार्ड बनाने पर सरकार की तरफ से 30 रुपये का भुगतान प्रशासन करेगा।

लाभार्थी परिवारों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण के मामले में जिले की प्रगति 39 फीसद है। डीएम ने इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने का संकल्प लिया है। मीडिया से मुखातिब डीएम अपूर्वा दुबे व सीएमओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि 9 अगस्त तक जिले में विशेष पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें हर उस परिवार को गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा, जिसका सूची में नाम तो है लेकिन अब तक कार्ड नहीं बना है। डीएम ने आयुष्मान योजना में इम्पैनल निजी अस्पतालों की जांच का भी भरोसा दिया। कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थी योजना का लाभ लें यह उनका प्रयास है। योजना में छेद करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।

---

रखे जाएंगे नौ आयुष्मान मित्र

-गोल्डेन कार्ड धारकों को उपचार में सुविधा मिले इसके लिए फिलहाल जिले में छह आयुष्मान मित्र हैं, लेकिन नौ पद भरे जाएंगे ताकि लोगों को उपचार लेने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने इसके लिए डिप्टी सीएमओ संजय कुमार को दिशा निर्देश भी दिए।

इनसेट---

यह नंबर हुए जारी, सुनेंगे समस्या

डा. एस शुक्ला---8756995077

अतुल पांडेय-----9151579813

विजय कुमार----9999948593

लैंडलाइन नंबर--05180-223012 व 298632

chat bot
आपका साथी