नहर पुलिया टूटने से 12 गांवों का संपर्क टूटा

असोथर संवाद सूत्र सुजानपुर रजबहा की कठौता माइनर की पुलिया एक दशक से टूटी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:27 PM (IST)
नहर पुलिया टूटने से 12 गांवों का संपर्क टूटा
नहर पुलिया टूटने से 12 गांवों का संपर्क टूटा

असोथर संवाद, सूत्र : सुजानपुर रजबहा की कठौता माइनर की पुलिया एक दशक से टूटी हुई है। इससे इलाके के 12 गांवों का संपर्क टूट गया है। सिचाई विभाग के अधिकारियों को लोगों ने सूचना दी, लेकिन अब तक निर्माण नहीं कराया जा सका है। इलाके के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा है कि यदि शीघ्र टूटी पुलिया निर्माण नहीं कराया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पुलिया के टूटने से पासी का डेरा, बढई का डेरा, बुधई का डेरा, रहिमाल का डेरा, कठौता, दीवान का डेरा, रानी पीर, बरगदिया, मानीपुर, दरियापुर आदि गांवों का संपर्क टूट गया है। उधर, मामले पर सिचाई विभाग के नोडल अधिकारी महेंद्र पटेल का कहना था कि नहरों में टूटे पुल, पुलियों का दुरुस्तीकरण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी