12 केंद्रों में 1134 ने लगवाई सुरक्षा की डोज

जागरण संवाददाता फतेहपुर सीएचसी व पीएचसी में बने टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन तेज हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:33 PM (IST)
12 केंद्रों में 1134 ने लगवाई सुरक्षा की डोज
12 केंद्रों में 1134 ने लगवाई सुरक्षा की डोज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: सीएचसी व पीएचसी में बने टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन तेज हो इसके लिए सीएमओ डॉ गोपाल माहेश्वरी ने डॉक्टरों के साथ बैठक की और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उधर मंगलवार को 12 केंद्रों में उत्साह के साथ टीकाकरण हुआ जिसमें 1134 लोगों ने सुरक्षा की डोज लगवाई, जबकि गोपालगंज व अमौली स्टाफ संक्रमित होने के कारण टीकाकरण ठिठका रहा।

अप्रैल माह में शासन ने जिले में 1.66 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया है। पिछले तीन दिनों से टीकाकरण में अपेक्षित तेजी नहीं आ पा रही है। अब माह पूरा होने में मात्र दस दिन बचे हैं, जबकि अप्रैल माह के लक्ष्य के सापेक्ष 59 हजार लोगों का टीकाकरण हो पाया है। अगले 10 दिनों में 1.07 लाख लोगों को टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। मंगलवार को भिटौरा, तेलियानी, हसवा, विजयीपुर, धाता, हथगाम, खागा, हुसेनगंज, सरांय खालिस, असोथर, बहुआ जैसे केंद्रों में टीकाकरण का कार्य हुआ। यहां सुबह से ही टीकाकरण को लोग पहुंचने लगे थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि दिन भर में 701 पुरुष और 433 महिलाओं ने टीका लगवाया है। उन्होंने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया जहां टीकाकरण चलता पाया गया।

-----

वैक्सीनेशन की बीते 24 घंटे में तस्वीर

60 साल से ऊपर - 483

45 से 60 साल - 641

हेल्थ वर्कर -05

फ्रंट लाइनर -05

कुल वैक्सीनेशन -1134

---------------------

अब तक की तस्वीर

60 साल से ऊपर - (पहली डोज लेने वाले) 61500

45 से 60 साल (पहली डोज लेने वाले)30500

दोनों डोज ले चुके - 18000

chat bot
आपका साथी