10 करोड़ से 950 किमी. सड़कें होंगी गड्ढामुक्त

जागरण संवाददाता फतेहपुर शासन के निर्देश पर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए गड्ढामुक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 06:07 PM (IST)
10 करोड़ से 950 किमी. सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
10 करोड़ से 950 किमी. सड़कें होंगी गड्ढामुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन के निर्देश पर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए गड्ढामुक्त अभियान चलाया गया है। इसके लिए सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था। 950 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाना है। इसमें अब तक 1.43 करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिया गया है। इससे जोनिहां-जहानाबाद, जोनिहां-बिदकी मार्ग समेत कई सड़कों में गढामुक्त करने का काम चल रहा है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान माह नवंबर तक चलेगा। इसमें निर्माण खंड को 83 लाख व प्रांतीय खंड को 70 लाख अवमुक्त हुए हैं। जिसमें दोनों खंडों की 360 किमी सड़कों को दुरुस्त किया जाना है, लेकिन बजट कम मिलने से काम में गति नहीं आ पा रही है।

दुरुस्तीकरण में तेजी नहीं

सड़को को गड्ढामुक्त करने के लिए 20 सितंबर से काम चालू करा दिया गया है। इसके तहत सड़कों के जानलेवा गड़ढों पर ईटें डलवाई जा रही हैं। चयनित सड़के को गड्ढामुक्त करने का अभियान चल रहा है, जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।

सुनील कुमार, नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त

खजुहा- बकेवर, जोनिहा- जहानाबाद, खजुहा-अमौली, बकेवर-मुसाफा, गढ़ी से जाफरगंज, अमौली -सरहन, अमौली-कौडिया, खागा-सरकंडी, रामपुर-गुरुवल, अड़ैया-दामपुर, सतनरैनी-टेनी, महिचा-हथगाम, हरदो-संग्रमापुर समेत प्रांतीय व निर्माण -2 की सड़कों को मिलाकर 300 सड़कों को लिया गया है। जिनको गड़ढामुक्त होना है। वहीं दोनों खंडों में छोटी बड़ी 622 सडकें हैं।

chat bot
आपका साथी