सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान मंगलवार दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:33 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। घटना से स्वजन रोने बिलखने लगे।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव खिनमिनी निवासी 19 वर्षीय नरेंद्र कश्यप जनपद कन्नौज के गऊंआपुर स्थित अपनी ननिहाल गया था। मंगलवार देर शाम वह ननिहाल से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से वह टेंपो से गांव जा रहे थे। जसमई दरवाजा के पास सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ड्राइवर के पास में बैठे नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न आने पर स्वजन नरेंद्र को लेकर नर्सिंग होम जा रहे थे। रास्ते में नरेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना से मां गुड्डी देवी आदि स्वजन रोने बिलखने लगे। स्वजन ने बताया कि नरेंद्र मजूदरी करते थे। उनके पिता रामकरन का निधन हो चुका है। भाई जितेंद्र, सतेंद्र, बहन मधू में नरेंद्र तीसरे नंबर का था। निर्माणाधीन आवास की दीवार गिरने से दंपती समेत तीन घायल

संवाद सूत्र, नवाबगंज : निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

गांव महमदपुर कामराज निवासी जयसिंह की पत्नी भारती देवी के नाम प्रधानमंत्री आवास मिला है। बुधवार जयसिंह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ आवास की दीवार बना रहे थे। दोपहर बाद लगभग तीन बजे निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर जमीन पर गिर गई। जिससे दीवार बना रहे जयसिंह, उनकी पत्नी भारती देवी व ईंट पकड़ा रही उनकी 16 वर्षीय पुत्री दुर्गे ईंटों के मलबे में दब गई। स्वजन व आसपास के लोगों ने दीवार के मलबे को हटाकर उसमे दबे जयसिंह, भारती देवी व दुर्गे को बाहर निकाला। स्वजन की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डा. सुमित कुमार सिंह व फार्मासिस्ट ओमकार मौर्या ने घायलों का उपचार शुरू किया।

chat bot
आपका साथी