पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गैस पाइप लाइन डाले जाने से नगर पालिका की पेयजल सप्लाई लाइन फिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:39 PM (IST)
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गैस पाइप लाइन डाले जाने से नगर पालिका की पेयजल सप्लाई लाइन फिर टूट गई। जिससे कई मोहल्लों की जलापूर्ति ठप हो गई। इससे हजारों लीटर पानी बरबाद हो गया। पालिका ने सप्लाई रोककर शाम को भरा हुआ पानी निकलवा दिया। जलापूर्ति सोमवार को भी बाधित रहेगी। गैस पाइप लाइन डाले जाने से मसेनी चौराहा, लोको रोड पर 10 दिन में दूसरी बार पानी की पाइप लाइन फट गई। सुबह पानी की सप्लाई छोड़ी गई तो पानी सड़क पर भर गया। पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी की सप्लाई बंद कराई। लोको रोड, प्रीतम नगला, भोलेपुर, राजन नगला, मसेनी चौराहा क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रही। पिछले कई दिनों से यह समस्या आ रही है। इससे पानी की बरबादी होने के साथ ही लोगों को हैंडपंप से जरूरत का पानी लेना पड़ रहा है। नगरपालिका परिषद के जोन प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि गैस पाइप लाइन डालने के दौरान मशीन से काम होता है। इसी वजह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप लाइन डालने वाली एजेंसी ही मरम्मत कराएगी। काम शुरू हो गया है। फिलहाल पानी निकलवा दिया गया है। सोमवार को भी प्रभावित मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। मांग होने पर टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी