तालाबों में गंदगी व अतिक्रमण से गलियों में भर रहा पानी

संवाद सूत्र शमसाबाद तालाबों की सफाई न होने से गंदगी भरी हुई। कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:23 PM (IST)
तालाबों में गंदगी व अतिक्रमण से गलियों में भर रहा पानी
तालाबों में गंदगी व अतिक्रमण से गलियों में भर रहा पानी

संवाद सूत्र, शमसाबाद : तालाबों की सफाई न होने से गंदगी भरी हुई। कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण भी कर लिया है। जिससे गांव की गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया।

ग्राम पंचायत करनपुर गंगवारा में गांव के किनारे तालाब है। जिसमें गांव के सभी मकानों का पानी जाता है। तालाब की सफाई न होने उसमें गंदगी भरी है। कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण भी कर लिया है। पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया प्रधान तथा ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तालाब भर जाने के बाद गलियों तथा मकानों में भी पानी घुस रहा है। कुछ भवन स्वामियों ने दरवाजे के सामने दीवार लगा ली है, जिससे पानी अंदर न जाए। बरसात में स्थिति खराब होगी और पानी घरों में घुस जाएगा। नालियों की भी सफाई नहीं हुई है। एडीओ पंचायत राकेश ने बताया शिकायत आई थी। खंड विकास अधिकारी जांच कर रहे हैं। सचिव अरुण कुमार ने बताया एक वर्ष पूर्व सफाई कराई गई थी, लेकिन तालाब फिर गंदगी से भर गया है। उस समय तालाब में बोरिग कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने आपत्ति कर दी। तालाब के चारों तरफ ऊंचाई हो गई है इसलिए पानी दूसरी तरफ नहीं निकल रहा है। उनका स्थानांतरण मोहम्मदाबाद हो गया है। अब वहां जो भी सचिव पहुंचेगा वह इस उस समस्या का निस्तारण करेगा।

chat bot
आपका साथी