चंद मिनटों की वर्षा से नगर में कई सड़कों पर भरा पानी

- करीब बीस मिनट की वर्षा ने लोगों को कुछ क्षण की राहत दी संवाद सहयोगी कायमगंज भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:11 PM (IST)
चंद मिनटों की वर्षा से नगर में कई सड़कों पर भरा पानी
चंद मिनटों की वर्षा से नगर में कई सड़कों पर भरा पानी

- करीब बीस मिनट की वर्षा ने लोगों को कुछ क्षण की राहत दी संवाद सहयोगी, कायमगंज : भीषण गर्मी के बीच शनिवार को करीब बीस मिनट की वर्षा ने कुछ क्षण की राहत दी। वहीं कई स्थानों पर पानी भर गया। जिससे हाल ही में नगरपालिका द्वारा कराई गई नालों व नालियों की सफाई पर सवालिया निशान लग गया।

चंद मिनट ही हुई मध्यम वर्षा से नगर के पटवन गली तिराहा के पास, रेलवे रोड, जटवारा रोड, रेलवे रोड पर शिवा जी मूर्ति के निकट, ट्रांसपोर्ट चौराहे के आगे कोतवाली के बाहर पानी भर गया। वर्षा थमने पर कुछ ही देर में निकल भी गया। चिता का विषय यह है कि जब बीस मिनट सामान्य वर्षा कुछ स्थलों पर जल भराव कर सकती है, तो कुछ घंटो की तेज वर्षा तो सारा नगर जलमग्न कर सकती है। जिससे स्पष्ट है कि या तो नाला व नालियों की सही ढंग से सफाई नहीं हुई या नगर क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है। जिसमें योजनाबद्ध तरीके से काम कराए जाने की आवश्यकता है। नगर के सफाई प्रभारी रामऔतार ने बताया पुरानी बनी नालियों की गहराई व चौड़ाई कम है। जिससे कई स्थलों पर दोनों ओर से नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है। साथ ही गलियों के मोड़ों पर नल कनेक्शन की पाइप लाइनें नालियों को क्रास करती हैं। जिससे भी बहाव में अवरोध आता है। पटवनगली मोड़ पर कई सिरों ने पानी आकर जटवारा नाले की ओर जाता है। इसलिए वहां पानी भरता है।

chat bot
आपका साथी