मनमोहक मटकों से किया मतदान के प्रति वोटरों को जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित मटका पेंटिग प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मनमोहक सजे मटकों के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बेहतरीन मटके मॉडल बूथों पर रखवाए जाएं। इसके साथ ही सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 03:05 AM (IST)
मनमोहक मटकों से किया मतदान के प्रति वोटरों को जागरूक
मनमोहक मटकों से किया मतदान के प्रति वोटरों को जागरूक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित मटका पेंटिग प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बेहतरीन मटके मॉडल बूथों पर रखवाए जाएं। इसके साथ ही सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाए।

स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में रविवार शाम को आयोजित मटका पेंटिग प्रतियोगिता में 13 माध्यमिक विद्यालयों और 50 परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। किसी ने जरी-जरदोजी तो किसी ने गोटा, तबका व कागजों से मटकों को करीने से सजाया। 'एक वोट भी रह न जाए, आओ यह करके दिखलाएं', 'अब जागो प्यारे मतदाता, बनो देश के भाग्य विधाता और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले 29 अप्रैल को वोट दो' आदि स्लोगन लिखे थे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार पैंसिया ने घूम-घूमकर मटकों का जायजा लिया। डीएम ने विजया भारद्वाज के मटके की सराहना की। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के अलावा सभी को प्रशस्ति पत्र दिया। निर्णायक मंडल में जिला समन्वयक राजेश वर्मा, बीईओ संजय शुक्ल और बीईओ कमालगंज रंगनाथ चौधरी शामिल रहे। इस अवसर पर डीआइओएस कमलेशबाबू, बीएसए रामसिंह, प्रधानाचार्या मीना यादव, व्यायाम शिक्षक प्रदीप यादव, राजेंद्र भारद्वाज, सुधीर कुशवाह, भारती मिश्रा और बीइओ वेगीश गोयल आदि मौजूद रहे।

रैली निकाल मतदान की दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद : रिप्स दिव्यांग कल्याण समिति आवास विकास से रविवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। मुख्यमार्गों से होती हुई रैली वापस संस्थान पहुंचकर समाप्त हुई। अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह फौजी ने बच्चों और शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मालती शर्मा, प्रदीप, हरिओम दुबे, मनोज कुमार, सरस्वती, कुलदीप सिंह, आनंदबाबू राही, राजकुमार पाठक, कीर्ती अवस्थी और वेदपाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी