ग्रामीणों ने खेत में तंबू लगाकर महिलाओं बच्चों सहित जमाया डेरा

संवाद सहयोगी अमृतपुर पुलिस बल के मौजूद न होने से राजस्व टीम सबलपुर व चाचूपुर में सीमांकन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:25 PM (IST)
ग्रामीणों ने खेत में तंबू लगाकर महिलाओं बच्चों सहित जमाया डेरा
ग्रामीणों ने खेत में तंबू लगाकर महिलाओं बच्चों सहित जमाया डेरा

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : पुलिस बल के मौजूद न होने से राजस्व टीम सबलपुर व चाचूपुर में सीमांकन में जुटी रही। सबलपुर के 125 एकड़ फर्जी पट्टों की भूमि की पैमाइश दूसरे दिन भी नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने खेतों में तंबू लगाकर महिलाओं व बच्चों सहित डेरा जमा लिया है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर सुविधा शुल्क लेकर कुछ व्यक्तियों की भूमि छोड़ने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पट्टे की भूमि की पैमाइश होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अमृतपुर क्षेत्र के गांव सबलपुर में 125 एकड़ ग्राम समाज भूमि के 68 ग्रामीणों को फर्जी पट्टे आवंटित कर दिए गए। फर्जी पट्टे होने का मामला प्रकाश में आने पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी और एसडीएम के पेशकार को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करा दिया। 68 ग्रामीणों के फर्जी पट्टे निरस्त कर भूमि पौधरोपण के लिए वन विभाग को देने के एसडीएम को निर्देश दिए। गुरुवार को राजस्व टीम वन विभाग के साथ पैमाइश करने पहुंचीं तो ग्रामीणों व महिलाओं ने विरोध कर पैमाइश नहीं होने दी। एसडीएम प्रीती तिवारी व तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाह पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की एसडीएम से नोकझोंक हुई। ग्रामीणों व महिलाओं ने भूमि की पैमाइश नहीं होने दी। ग्रामीणों ने खेतों में तंबू लगाकर महिलाओ व बच्चों के साथ डेरा जमा लिया है। शुक्रवार को तंबू के निकट ग्रामीणों के लिए महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती रहीं। शुक्रवार को राजस्व टीम व वन विभाग की टीम भूमि की पैमाइश करने पहुंची, तो ग्रामीणों ने कहा कि पुरखे जमीन पर खेती करते रहे, उनके पट्टे हुए हैं जिसका मुकदमा चल रहा है। पट्टे की भूमि की पैमाइश नहीं होने दी जाएगी। यदि पैमाइश हुई तो बरेली हाईवे पर जाम लगाकर आंदोलन करेंगे। पुलिस बल के मौके पर न पहुंचने से राजस्व टीम सीमांकन में लगी रही। पट्टे की भूमि की पैमाइश तो दूर की बात राजस्व टीम पास तक फटक न सकी। शाम को एसडीएम प्रीति तिवारी व सीओ अजेय शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन पट्टे की भूमि की पैमाइश नहीं हो सकी। अधिकारी राजस्व टीम के साथ वापस लौट गए। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को भूमि की पैमाइश की जाएगी। भूमि का सीमांकन कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी