दस वर्ष पूर्व बने सचिवालय पर ग्रामीणों का कब्जा

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद भले ही सरकार तीन महीनों में पंचायत सचिवालयों को संचालित करने की त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:09 PM (IST)
दस वर्ष पूर्व बने सचिवालय पर ग्रामीणों का कब्जा
दस वर्ष पूर्व बने सचिवालय पर ग्रामीणों का कब्जा

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : भले ही सरकार तीन महीनों में पंचायत सचिवालयों को संचालित करने की तैयारी कर रही है, लेकिन जिले में इनके भवनों में कब्जे हैं। ग्राम पंचायत हरकमपुर में दस वर्ष पूर्व बने मिनी सचिवालय पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। परिसर में कृषि यंत्र रखकर मवेशी बांध रखे हैं। सचिवालय के कमरों में भूसा व ईंधन भरा है। सचिवालय के दरवाजे, खिड़कियां व अन्य सामान अराजकतत्व ले गए।

दस वर्ष पूर्व बने मिनी सचिवालय में दो कार्यालय, मीटिग हाल, बरामदा व शौचालय का निर्माण कराया गया था। बाउंड्रीवाल व पानी के लिए हैंडपंप, सबमर्सिबल लगाकर टंकी से पानी की आपूर्ति कराई गई थी। बिजली की फिटिग भी थी। सचिवालय बनने के बाद प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे सचिवालय अराजकतत्वों का अड्डा बन गया। बाउंड्री तोड़कर अराजकतत्व गेट व ईंटें उखाड़ ले गए। दरवाजे, खिड़कियां, शौचायल के गेट व बिजली फिटिग भी उखाड़ ली गई। हैंडपंप मशीन व सबमर्सिबल चोरी हो गया। ग्रामीणों ने सचिवालय परिसर में ट्रैक्टर ट्राली खड़े करने शुरू कर दिए और कृषि यंत्र रख लिए। कमरों में भूसा भरकर ताला डालकर कब्जा कर लिया। मीटिग हाल व परिसर में मवेशी बांध दिए। भवन का लिटर भी कई जगह से चटक गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सचिवालय में एक परिवार रहता था। उसके बाद गांव वालों ने भूसा भरकर मवेशी बांधना शुरू कर दिया। प्रधान बीनू देवी ने बताया कि शीघ्र ही मिनी सचिवालय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। सचिवालय पर कब्जे के बारे में सचिव व अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी