श्रमदान कर ग्रामीणों ने खोद डाला नाला

ग्रामीणों ने अधिकारियों व प्रधान से नाला बनवाने व चकरोड पर मिट्टी डलवाने के लिए कई बार फरि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:51 PM (IST)
श्रमदान कर ग्रामीणों ने खोद डाला नाला
श्रमदान कर ग्रामीणों ने खोद डाला नाला

ग्रामीणों ने अधिकारियों व प्रधान से नाला बनवाने व चकरोड पर मिट्टी डलवाने के लिए कई बार फरियाद कर चुके थे संवाद सहयोगी, अमृतपुर : गांव आशा की मड़ैया में ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाला की खोदाई कर चकरोड पर मिट्टी डाली। ग्रामीणों ने अधिकारियों व प्रधान से नाला बनवाने व चकरोड पर मिट्टी डलवाने के लिए कई बार फरियाद कर चुके थे।

तहसील क्षेत्र के गांव आशा की मड़ैया के खेतों के लिए जाने वाले चकमार्ग पर नालियों का पानी भर जाता है। जिससे चकरोड पर कीचड़ भरा हुआ है और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने नाला बनवाने व चकरोड पर मिट्टी डलवाने के लिए प्रधान व अधिकारियों से कई बार फरियाद की, लेकिन नाला का निर्माण नहीं हो सका। आशा की मड़ैया के रामरहीस, दारासिंह, मनोहर, महिपाल, रघुवीर, रजनीश, वासुदेव, उमेश, धर्मेंद्र, नन्हेंलाल, विनोद व राजेश आदि ग्रामीणों ने रविवार को श्रमदान कर नाला की खोदाई की और चकरोड पर मिट्टी डाल ली। गांव के महिपाल बताते हैं कि नाला न बनने से गांव की नालियों का पानी चकरोड में भर जाता है। जिससे चकरोड में कीचड़ होने से आवागमन में परेशानी होती है। अधिकारियों व प्रधान से कई बार नाला बनवाने के लिए फरियाद की, लेकिन नाला नहीं बन सका। जिस पर ग्रामीणों ने नाला खोद कर चकरोड पर मिट्टी डाल ली। ग्रामीण बताते हैं कि कीचड़ में ट्रैक्टर फंस जाते थे जिससे खेतों में बोआई प्रभावित थी। बीडीओ गगनदीप सिंह ने बताया कि चकरोड पर मिट्टी डलवाने की कोई सूचना नहीं मिली है। चकरोड पर मनरेगा से मिट्टी कार्य करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी