गंगा की कटान से ग्रामीण भयभीत

संवाद सूत्र शमसाबाद कटरी क्षेत्र के गांव समैचीपुर चितार में गंगा में रुक-रुककर कटान हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:03 AM (IST)
गंगा की कटान से ग्रामीण भयभीत
गंगा की कटान से ग्रामीण भयभीत

संवाद सूत्र, शमसाबाद : कटरी क्षेत्र के गांव समैचीपुर चितार में गंगा में रुक-रुककर कटान होने से ग्रामीण भयभीत हैं। सूचना के बाद कोई अधिकारी व कर्मचारी देखने नहीं पहुंचा।

ग्राम प्रधान के पति यासीन ने बताया गांव के किनारे से गंगा बह रही हैं। पूर्व में भी कटान हुआ था। उसमें पांच घर गंगा में कट गए थे। पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर कटान होने से पानी झोपड़ियों के पास पहुंच गया है। जिससे ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं। उनके पास अन्य जगह न होने से वह वहां से हटने को तैयार नहीं हैं। केवल सड़क का किनारा ही बचा है। कटान होने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की कोई सुध लेने नहीं आया। जिन लोगों के मकान पूर्व में गंगा में कट चुके हैं, प्रशासन की तरफ से अभी तक उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों से गंगा किनारे से हटने के लिए कह दिया गया है। प्रशासन शीघ्र ही उनकी व्यवस्था दूसरे स्थान पर अपने स्तर से कराने का प्रयास कर रहा है।

chat bot
आपका साथी